पहाड़ों में बस गई शेरावाली मां,
शेरावाली मां मेरी जोता वाली मां,
पहाड़ों में बस गई शेरावाली मां,
शेरावाली मां मेरी जोता वाली मां।।
मां कन्या रूप में आई,
और गुफा में जाके समाई,
मां कन्या रूप में आई,
और गुफा में जाके समाई,
जम्मू में बस गई मेरी मां, नाम बता गई वैष्णो मां,
जम्मू में बस गई मेरी मां, नाम बता गई वैष्णो मां,
पहाड़ों में बस गई शेरावाली मां,
शेरावाली मां मेरी जोता वाली मां,
पहाड़ों में बस गई शेरावाली मां,
शेरावाली मां मेरी जोता वाली मां।।
मां ज्वाला रूप में आई,
भक्तों के मन को है भाई,
मां ज्वाला रूप में आई,
भक्तों के मन को है भाई,
कांगडा में आ गई मेरी मां नाम बता गई ज्वाला मां,
कांगडा में आ गई मेरी मां नाम बता गई ज्वाला मां,
पहाड़ों में बस गई शेरावाली मां,
शेरावाली मां मेरी जोता वाली मां,
पहाड़ों में बस गई शेरावाली मां,
शेरावाली मां मेरी जोता वाली मां।।
मां शक्ति रूप में आई,
और राक्षस वध कर आई,
मां शक्ति रूप में आई,
और राक्षस वध कर आई,
हरिद्वार में बस गई मेरी मां नाम बता गई चंडी मां,
हरिद्वार में बस गई मेरी मां नाम बता गई चंडी मां,
पहाड़ों में बस गई शेरावाली मां,
शेरावाली मां मेरी जोता वाली मां,
पहाड़ों में बस गई शेरावाली मां,
शेरावाली मां मेरी जोता वाली मां।।
मां सती रूप में आई,
और दाहिनी उंगली गिराई,
मां सती रूप में आई,
और दाहिनी उंगली गिराई,
कलकत्ता में बस गई मेरी मां नाम बता गई काली मां,
कलकत्ता में बस गई मेरी मां नाम बता गई काली मां,
पहाड़ों में बस गई शेरावाली मां,
शेरावाली मां मेरी जोता वाली मां,
पहाड़ों में बस गई शेरावाली मां,
शेरावाली मां मेरी जोता वाली मां।।
मां तीनों रूप में आईं,
भक्तों में खुशियां छाईं,
मां तीनों रूप में आईं,
भक्तों में खुशियां छाईं,
श्रीनगर में बस गई मेरी मां नाम बता गई धारी मां,
श्रीनगर में बस गई मेरी मां नाम बता गई धारी मां,
पहाड़ों में बस गई शेरावाली मां,
शेरावाली मां मेरी जोता वाली मां,
पहाड़ों में बस गई शेरावाली मां,
शेरावाली मां मेरी जोता वाली मां।।
Tags
Mata Bhajan