Navraton ki shubh ghadi aayi hai/ नवरातों की शुभ घड़ी आई है मां के आने की सबको बधाई है।


नवरातों की शुभ घड़ी आई है,
मां के आने की सबको बधाई है,
नवरातों की शुभ घड़ी आई है,
मां के आने की सबको बधाई है,
खुशियां ही खुशियां छाई है,
मां के आने की सबको बधाई है,
खुशियां ही खुशियां छाई है,
मां के आने की सबको बधाई है,
नवरातों की शुभ घड़ी आई है,
मां के आने की सबको बधाई है।।

ना मां हाथी पे है आई, ना मां घोड़े पे है आई,
ना मां हाथी पे है आई, ना मां घोड़े पे है आई,
मां तो शेर सवारी कर आई है,
मां के आने की सबको बधाई है,
मां तो शेर सवारी कर आई है,
मां के आने की सबको बधाई है,
नवरातों की शुभ घड़ी आई है,
मां के आने की सबको बधाई है,
नवरातों की शुभ घड़ी आई है,
मां के आने की सबको बधाई है।।

ना मां सखियों संग आई ना सहेली कोई लाई,
ना मां सखियों संग आई ना सहेली कोई लाई,
मां तो लांगुर भैरव संग आई है,
मां के आने की सबको बधाई है,
मां तो लांगुर भैरव संग आई है,
मां के आने की सबको बधाई है,
नवरातों की शुभ घड़ी आई है,
मां के आने की सबको बधाई है,
नवरातों की शुभ घड़ी आई है,
मां के आने की सबको बधाई है।।

ले के हाथों में तलवार करके सोलह श्रृंगार,
ले के हाथों में तलवार करके सोलह श्रृंगार,
मां तो बिगड़ी बनाने आई है,
मां के आने की सबको बधाई है,
मां तो बिगड़ी बनाने आई है,
मां के आने की सबको बधाई है,
नवरातों की शुभ घड़ी आई है,
मां के आने की सबको बधाई है,
नवरातों की शुभ घड़ी आई है,
मां के आने की सबको बधाई है।।

मिलके जयकारा लगाओ मां का आसन सजाओ,
मिलके जयकारा लगाओ मां का आसन सजाओ,
मां तो खुशियां लुटाने आई है,
मां के आने की सबको बधाई है,
मां तो खुशियां लुटाने आई है,
मां के आने की सबको बधाई है,
नवरातों की शुभ घड़ी आई है,
मां के आने की सबको बधाई है,
नवरातों की शुभ घड़ी आई है,
मां के आने की सबको बधाई है।।

Post a Comment

Previous Post Next Post