Bade Arman Le Maiya Tere Darbar Aai Hu/ बड़े अरमान ले मैया तेरे दरबार आई हूं।


बड़े अरमान ले मैया तेरे दरबार आई हूं,
बड़े अरमान ले मैया तेरे दरबार आई हूं,
बड़े अरमान ले मैया तेरे दरबार आई हूं,
हरो संकट हरो पीड़ा, हरो संकट हरो पीड़ा,
मैं आशा ले के आई हूं,
हरो संकट हरो पीड़ा, मैं आशा ले के आई हूं,
बड़े अरमान ले मैया तेरे दरबार आई हूं,
बड़े अरमान ले मैया तेरे दरबार आई हूं।।

सुनी महिमा बहुत तेरी हरो अब पीड़ा तुम मेरी,
सुनी महिमा बहुत तेरी हरो अब पीड़ा तुम मेरी,
तेरा ही आसरा लेकर तेरे दरबार आई हूं,
तेरा ही आसरा लेकर तेरे दरबार आई हूं,
बड़े अरमान ले मैया तेरे दरबार आई हूं,
बड़े अरमान ले मैया तेरे दरबार आई हूं।।

परेशान इस कदर मैया कि मैं बतला नहीं सकती,
परेशान इस कदर मैया कि मैं बतला नहीं सकती,
नहीं ताकत बताने की, नहीं ताकत बताने की,
तो तेरे दर पे आई,
नहीं ताकत बताने की तो तेरे दर पे आई हूं,
बड़े अरमान ले मैया तेरे दरबार आई हूं,
बड़े अरमान ले मैया तेरे दरबार आई हूं।।

फंसी नैया भंवर मेरी लगा दो पार अब मैया,
फंसी नैया भंवर मेरी लगा दो पार अब मैया,
यही आशा लिए दिल में तेरे दरबार आई हूं,
यही आशा लिए दिल में तेरे दरबार आई हूं,
बड़े अरमान ले मैया तेरे दरबार आई हूं,
बड़े अरमान ले मैया तेरे दरबार आई हूं।।

हुई बेहाल दर दर से, कोई भी अब नहीं मेरा,
हुई बेहाल दर दर से, कोई भी अब नहीं मेरा,
बुझी है ज्योत ज्वाला की, बुझी है ज्योत ज्वाला की,
जलाने फिर से आई हूं,
बुझी है ज्योत ज्वाला की जलाने फिर से आई हूं,
बड़े अरमान ले मैया तेरे दरबार आई हूं,
बड़े अरमान ले मैया तेरे दरबार आई हूं,
हरो संकट हरो पीड़ा, हरो संकट हरो पीड़ा,
मैं आशा ले के आई हूं,
हरो संकट हरो पीड़ा, मैं आशा ले के आई हूं,
बड़े अरमान ले मैया तेरे दरबार आई हूं,
बड़े अरमान ले मैया तेरे दरबार आई हूं,
तेरे दरबार आई हूं, तेरे दरबार आई हूं।।

Post a Comment

Previous Post Next Post