Bhawani Meri Sundar Lena Fariyad/ भवानी मेरी सुन लेना फरियाद।


भवानी मेरी सुन लेना फरियाद,
भवानी मेरी सुन लेना फरियाद,
भवानी मेरी सुन लेना फरियाद,
तेरे दरश को अंखियां तरसे,
तेरे दरश को अंखियां तरसे,
बह रही अंसुवन धार,
भवानी मेरी सुन लेना फरियाद,
भवानी मेरी सुन लेना फरियाद।।

मैंने सुना तुम सबकी माता,
मैंने सुना तुम सबकी माता,
भर देती हो झोली खाली,
भर देती हो झोली खाली,
फिर क्यों मां मेरी झोली खाली,
फिर क्यों मां मेरी झोली खाली,
बतलाओ एक बार,
भवानी मेरी सुन लेना फरियाद,
भवानी मेरी सुन लेना फरियाद,
तेरे दरश को अंखियां तरसे,
तेरे दरश को अंखियां तरसे,
बह रही अंसुवन धार,
भवानी मेरी सुन लेना फरियाद,
भवानी मेरी सुन लेना फरियाद।।

चौकी लगाऊं मैया जोत जलाऊं,
चौकी लगाऊं मैया जोत जलाऊं,
लाल चुनरिया तुम्हें ओढ़ाऊं,
लाल चुनरिया तुम्हें ओढ़ाऊं,
एक बार मेरे घर आ जाओ,
एक बार मेरे घर आ जाओ,
कर रही करुण पुकार,
भवानी मेरी सुन लेना फरियाद,
भवानी मेरी सुन लेना फरियाद,
तेरे दरश को अंखियां तरसे,
तेरे दरश को अंखियां तरसे,
बह रही अंसुवन धार,
भवानी मेरी सुन लेना फरियाद,
भवानी मेरी सुन लेना फरियाद।।

ऊंचे पर्वत रहती हो मैया,
ऊंचे पर्वत रहती हो मैया,
ऊंची चढ़ाई मैया चढ़ नहीं सकती,
ऊंची चढ़ाई मैया चढ़ नहीं सकती,
कोई तो राह दिखाओ जगदम्बा,
कोई तो राह दिखाओ जगदम्बा,
कैसे आऊं द्वार,
भवानी मेरी सुन लेना फरियाद,
भवानी मेरी सुन लेना फरियाद,
तेरे दरश को अंखियां तरसे,
तेरे दरश को अंखियां तरसे,
बह रही अंसुवन धार,
भवानी मेरी सुन लेना फरियाद,
भवानी मेरी सुन लेना फरियाद।।

आने को मन डोल रहा है,
आने को मन डोल रहा है,
जय माता दी बोल रहा है,
जय माता दी बोल रहा है,
अब तो दरश दिखाओ महारानी,
अब तो दरश दिखाओ महारानी,
चरणों में लगाऊं फरियाद,
भवानी मेरी सुन लेना फरियाद,
भवानी मेरी सुन लेना फरियाद,
तेरे दरश को अंखियां तरसे,
तेरे दरश को अंखियां तरसे,
बह रही अंसुवन धार,
भवानी मेरी सुन लेना फरियाद,
भवानी मेरी सुन लेना फरियाद।।


Post a Comment

Previous Post Next Post