Ganpati Bappa Bol Re/गणपति बप्पा बोल रे। तर्ज –मनुष जनम अनमोल रे।


गणपति बप्पा बोल रे, 
कानों में अमृत घोल रे,
नाम धरें तो काम बने सब, 
अदभुत ये अनमोल रे,
गणपति बप्पा बोल रे, 
कानों में अमृत घोल रे,
नाम धरें तो काम बने सब, 
अदभुत ये अनमोल रे,
ॐ गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः,
ॐ गौरीपुत्रम नमो नमः,
गजबदन विनायक नमो नमः।।

माता जिनकी पार्वती,
और पिता हैं महादेवा,
लड्डूवन जिनको भोग लगे,
और संत करें जिनकी सेवा,
माता जिनकी पार्वती,
और पिता हैं महादेवा,
लड्डूवन जिनको भोग लगे,
और संत करें जिनकी सेवा,
गजवदन विनायक बोल रे,
कानों में अमृत घोल रे,
नाम धरें तो काम बने सब, 
अदभुत ये अनमोल रे,
गणपति बप्पा बोल रे, 
कानों में अमृत घोल रे,
नाम धरें तो काम बने सब, 
अदभुत ये अनमोल रे,
ॐ गौरीपुत्रम नमो नमः,
गजबदन विनायक नमो नमः
ॐ गौरीपुत्रम नमो नमः,
गजबदन विनायक नमो नमः।।

शंकर जी महाकाल हैं,
उनके ही ये लाल हैं,
श्रद्धा भक्ति से पूजा,
इनकी होती हर साल है,
शंकर जी महाकाल हैं,
उनके ही ये लाल हैं,
श्रद्धा भक्ति से पूजा, 
इनकी होती हर साल है,
बजे नगाड़ा ढोल रे,
मन भी जाए डोल रे,
चारों ओर गगन में गूंजे,
जय गणपति के बोल रे,
गणपति बप्पा बोल रे,
कानों में अमृत घोल रे,
नाम धरें तो काम बने सब, 
अदभुत ये अनमोल रे,
ॐ गौरीपुत्रम नमो नमः,
गजबदन विनायक नमो नमः
ॐ गौरीपुत्रम नमो नमः,
गजबदन विनायक नमो नमः।।

अंधन को प्रभु आंख दिये,
कोढ़ीन को देते काया,
बाँझिन को ये पुत्र दिये,
और निर्धन को देते माया,
अंधन को प्रभु आंख दिये,
कोढ़ीन को देते काया,
बाँझिन को ये पुत्र दिये,
और निर्धन को देते माया,
जय सिद्धिविनायक बोल रे,
मन की आंखे खोल रे,
नाम धरें तो काम बने सब, 
अदभुत ये अनमोल रे,
गणपति बप्पा बोल रे,
कानों में अमृत घोल रे,
नाम धरें तो काम बने सब, 
अदभुत ये अनमोल रे,
जय सुखदाता नमो नमः,
विश्व विधाता नमो नमः,
ॐ गौरीपुत्रम नमो नमः,
गजबदन विनायक नमो नमः
ॐ गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः,
ॐ गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः।।


Post a Comment

Previous Post Next Post