गणपति मेरी कुटिया में आकर भाग्य जगाना है,
गणपति मेरी कुटिया में आकर भाग्य जगाना है,
गणपति मेरी कुटिया में आकर भाग्य जगाना है।।
गणपति मेरी कुटिया में... भोले बाबा को बुलाना है,
गणपति मेरी कुटिया में... भोले बाबा को बुलाना है,
डम डम डमरू बाजे, डम डम डमरू बाजे,
गौरा मईया को नचाना है,
डम डम डमरू बाजे, गौरा मईया को नचाना है,
गणपति मेरी कुटिया में आकर भाग्य जगाना है,
गणपति मेरी कुटिया में आकर भाग्य जगाना है।।
गणपति मेरी कुटिया में... राम जी को बुलाना है,
गणपति मेरी कुटिया में... राम जी को बुलाना है,
सीता जी पायल बाजे.... सीता जी की पायल बाजे,
हनुमत को नचाना है,
सीता जी की पायल बाजे, हनुमत को नचाना है,
गणपति मेरी कुटिया में आकर भाग्य जगाना है,
गणपति मेरी कुटिया में आकर भाग्य जगाना है।।
गणपति मेरी कुटिया में... कान्हा को बुलाना है,
गणपति मेरी कुटिया में... कान्हा को बुलाना है,
मुरली की धुन बाजे.... मुरली की धुन बाजे,
राधा रानी को नचाना है,
मुरली की धुन बाजे, राधा रानी को नचाना है,
गणपति मेरी कुटिया में आकर भाग्य जगाना है,
गणपति मेरी कुटिया में आकर भाग्य जगाना है।।
गणपति मेरी कुटिया में... माता रानी को बुलाना है,
गणपति मेरी कुटिया में... माता रानी को बुलाना है,
जयकारा ऐसे गूंजे... जयकारा ऐसे गूंजे,
सारे भक्तों को नचाना है,
जयकारा ऐसे गूंजे, सारे भक्तों को नचाना है
गणपति मेरी कुटिया में आकर भाग्य जगाना है,
गणपति मेरी कुटिया में आकर भाग्य जगाना है।।
Tags
Ganpati Bhajan