मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो,
मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो,
गजानन बैठे रहियो, गजानन बैठे रहियो,
मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो,
मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो।।
भूख लगेगी तो हमसे कहना,
भूख लगेगी तो हमसे कहना,
हमसे कहना हां हमसे कहना,
हमसे कहना हां हमसे कहना,
भूख लगेगी तो हमसे कहना,
हमसे कहना हां हमसे कहना,
मैं मोदक भोग लगाऊं गजानन बैठे रहियो,
मैं मोदक भोग लगाऊं गजानन बैठे रहियो,
मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो,
मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो।।
प्यास लगेगी तो हमसे कहना,
प्यास लगेगी तो हमसे कहना,
हमसे कहना हमसे कहना,
हमसे कहना हमसे कहना,
प्यास लगेगी तो हमसे कहना,
हमसे कहना हमसे कहना,
मैं झारी भर नीर पिलाऊं, गजानन बैठे रहियो,
मैं झारी भर नीर पिलाऊं, गजानन बैठे रहियो,
मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो,
मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो।।
मन ना लगे तो हमसे कहना,
मन ना लगे तो हमसे कहना,
हमसे कहना हमसे कहना,
हमसे कहना हमसे कहना,
मन ना लगे तो हमसे कहना,
हमसे कहना हमसे कहना,
मैं कीर्तन भजन सुनाऊं गजानन बैठे रहियो,
मैं कीर्तन भजन सुनाऊं गजानन बैठे रहियो,
मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो,
मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो।।
नींद जो आये तो हमसे कहना,
नींद जो आये तो हमसे कहना,
हमसे कहना हमसे कहना,
हमसे कहना हमसे कहना,
नींद जो आये तो हमसे कहना,
हमसे कहना हमसे कहना,
मैं फूलों की सेज बिछाऊं, गजानन बैठे रहियो
मैं फूलों की सेज बिछाऊं, गजानन बैठे रहियो,
मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो,
मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो।।
गर्मी लगेगी तो हमसे कहना,
गर्मी लगेगी तो हमसे कहना,
हमसे कहना हमसे कहना,
हमसे कहना हमसे कहना,
गर्मी लगेगी तो हमसे कहना,
हमसे कहना हमसे कहना,
मैं पंखा, कूलर लगाऊं गजानन बैठे रहियो,
मैं पंखा, कूलर लगाऊं गजानन बैठे रहियो,
मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो,
मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो।।
लाड़ लड़वाओ तो हमसे कहना,
लाड़ लड़वाओ तो हमसे कहना,
हमसे कहना हमसे कहना,
हमसे कहना हमसे कहना
लाड़ लड़वाओ तो हमसे कहना,
हमसे कहना हमसे कहना,
मैं सारी संगत बुलाऊं गजानन बैठे रहियो,
मैं सारी संगत बुलाऊं गजानन बैठे रहियो,
मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो,
मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो।।
Tags
Ganpati Bhajan