सुनो सुनो रे बलम सरताज:
सुनो सुनो रे तो बलम सरताज,
चुनरिया ला दे जयपुर की,
सुनो सुनो रे तो बलम सरताज,
चुनरिया ला दे जयपुर की,
मैं तो जाऊंगी ओढ़ दरबार,
चुनरिया ला दे जयपुर की,
मैं तो जाऊंगी ओढ़ दरबार,
चुनरिया ला दे जयपुर की,
सुनो सुनो रे तो बलम सरताज,
चुनरिया ला दे जयपुर की,
सुनो सुनो रे तो बलम सरताज,
चुनरिया ला दे जयपुर की।
सतरंगी हो मां की चुनरिया,
गोटे किनारे वाली,
सतरंगी हो मां की चुनरिया,
गोटे किनारे वाली,
हीरे मोती जड़े हों जिसमें,
चमके अजब निराली,
हीरे मोती जड़े हों जिसमें,
चमके अजब निराली,
जिसे देखे सारा संसार,
चुनरिया ला दे जयपुर की,
जिसे देखे सारा संसार,
चुनरिया ला दे जयपुर की।
सुनो सुनो रे तो बलम सरताज,
चुनरिया ला दे जयपुर की,
सुनो सुनो रे तो बलम सरताज,
चुनरिया ला दे जयपुर की।।
कुछ ना मांगू तुमसे सजना,
जबसे ब्याह के आई,
कुछ ना मांगू तुमसे सजना,
जबसे ब्याह के आई,
बड़े दिनों से मैने अपने मन में,
आस लगाई,
बड़े दिनों से मैने अपने मन में,
आस लगाई,
मैं पाऊं दरश इक बार,
चुनरिया ला दे जयपुर की,
मैं पाऊं दरश इक बार,
चुनरिया ला दे जयपुर की।
सुनो सुनो रे तो बलम सरताज,
चुनरिया ला दे जयपुर की,
सुनो सुनो रे तो बलम सरताज,
चुनरिया ला दे जयपुर की।।
माल़, खजाना, गाड़ी, बंगला,
दी लालन की जोड़ी,
माल़, खजाना, गाड़ी, बंगला,
दी लालन की जोड़ी,
बिन मांगे मां सब कुछ पाया,
कसर ना बिलकुल छोड़ी,
बिन मांगे मां सब कुछ पाया,
कसर ना बिलकुल छोड़ी,
मैं भी भेंट चढ़ाऊं एक बार,
चुनरिया ला दे जयपुर की,
मैं भी भेंट चढ़ाऊं एक बार,
चुनरिया ला दे जयपुर की।
सुनो सुनो रे तो बलम सरताज,
चुनरिया ला दे जयपुर की,
सुनो सुनो रे तो बलम सरताज,
चुनरिया ला दे जयपुर की।।
Tags
Mata Bhajan