Sajdhaj Kar Baithi Maa. Mata Bhajan Lyrics In Hindi.

सजधज कर बैठी मां:

सजधज कर बैठी मां,
और मंद मंद मुस्काये,
सजधज कर बैठी मां,
और मंद मंद मुस्काये,
आओ नजर उतारें मैया की,
आओ नजर उतारें मैया की,
कहीं मां को नजर ना लग जाए,
कहीं मां को नजर ना लग जाए,
सजधज कर बैठी मां,
और मंद मंद मुस्काये,
सजधज कर बैठी मां,
और मंद मंद मुस्काये,
आओ नजर उतारें मैया की,
आओ नजर उतारें मैया की,
कहीं मां को नजर ना लग जाए,
कहीं मां को नजर ना लग जाए,
सजधज कर बैठी मां,
और मंद मंद मुस्काये,
सजधज कर बैठी मां,
और मंद मंद मुस्काये।।


कोई काजल डिब्बी ले आओ,
कोई काजल डिब्बी ले आओ,
मईया को टीका लगा जाओ,
मईया को टीका लगा जाओ,
मेरी भोली भाली मईया को,
मेरी भोली भाली मईया को,
भक्तों की नजर ना लग जाए,
भक्तों की नजर ना लग जाए।

सजधज कर बैठी मां,
और मंद मंद मुस्काये,
सजधज कर बैठी मां,
और मंद मंद मुस्काये,
आओ नजर उतारें मैया की,
आओ नजर उतारें मैया की,
कहीं मां को नजर ना लग जाए,
कहीं मां को नजर ना लग जाए,
सजधज कर बैठी मां,
और मंद मंद मुस्काये।।

जब मईया चलती पग रखकर,
जब मईया चलती पग रखकर,
पांवो के घुंघरू बोल रहे,
पांवो के घुंघरू बोल रहे,
इस प्यारी प्यारी पायल को,
इस प्यारी प्यारी पायल को,
भक्तों की नजर ना लग जाए,
भक्तों की नजर ना लग जाए।।


सजधज कर बैठी मां,
और मंद मंद मुस्काये,
सजधज कर बैठी मां,
और मंद मंद मुस्काये,
आओ नजर उतारें मैया की,
आओ नजर उतारें मैया की,
कहीं मां को नजर ना लग जाए,
कहीं मां को नजर ना लग जाए,
सजधज कर बैठी मां,
और मंद मंद मुस्काये।।

मेरी मां का मुखड़ा भोला है,
मेरी मां का मुखड़ा भोला है,
चुनरी में चंदा लिपटा है,
चुनरी में चंदा लिपटा है,
इस सुन्दर प्यारे मुखड़े को,
इस सुन्दर प्यारे मुखड़े को,
चंदा की नजर ना लग जाए,
चंदा की नजर ना लग जाए।।

सजधज कर बैठी मां,
और मंद मंद मुस्काये,
सजधज कर बैठी मां,
और मंद मंद मुस्काये,
आओ नजर उतारें मैया की,
आओ नजर उतारें मैया की,
कहीं मां को नजर ना लग जाए,
कहीं मां को नजर ना लग जाए,
सजधज कर बैठी मां,
और मंद मंद मुस्काये।।

मेरी मां की लीला न्यारी है,
मेरी मां की लीला न्यारी है,
तेरी सुन्दर शेर सवारी है,
तेरी सुन्दर शेर सवारी है,
इस जग की पालनहारी को,
इस जग की पालनहारी को,
कहीं खुद की नजर ना लग जाए,
कहीं खुद की नजर ना लग जाए।।

सजधज कर बैठी मां,
और मंद मंद मुस्काये,
सजधज कर बैठी मां,
और मंद मंद मुस्काये,
आओ नजर उतारें मैया की,
आओ नजर उतारें मैया की,
कहीं मां को नजर ना लग जाए,
कहीं मां को नजर ना लग जाए,
सजधज कर बैठी मां,
और मंद मंद मुस्काये।।
Maakonaman.com

Post a Comment

Previous Post Next Post