शेरावाली के दो नैन प्यारे–प्यारे
शेरावाली के दो नैन प्यारे–प्यारे,
तेरे मुकुट में चमके सितारे,
शेरावाली के दो नैन प्यारे–प्यारे,
तेरे मुकुट में चमके सितारे,
अब मुझे गगन से क्या लेना,
क्या लेना,
शेरावाली के दो नैन प्यारे–प्यारे,
तेरे मुकुट में चमके सितारे,
अब मुझे गगन से क्या लेना,
क्या लेना,
शेरावाली के दो नैन प्यारे–प्यारे।।
तेरा टीका चमचम चमके,
तेरी बिंदियों से होता उजाला,
तेरी बिंदियों से होता उजाला,
तेरा झुमका दमदम दमके,
तेरे होने से होता सवेरा,
तेरे होने से होता सवेरा,
तेरी शक्ति है अपार,
तुझको पूजे ये संसार,
तेरी शक्ति है अपार,
तुझको पूजे ये संसार,
मैया अपनी कृपा दिखा जाना,
दिखा जाना।
शेरावाली के दो नैन प्यारे–प्यारे,
तेरे मुकुट में चमके सितारे,
शेरावाली के दो नैन प्यारे–प्यारे,
तेरे मुकुट में चमके सितारे,
अब मुझे गगन से क्या लेना,
क्या लेना,
शेरावाली के दो नैन प्यारे–प्यारे।।
तेरा चोला चमचम चमके,
तेरी चुनरी से होता सवेरा,
तेरी चुनरी से होता सवेरा,
तेरा हरवा दमदम दमके,
तेरी नथनी से होता सवेरा,
तेरी नथनी से होता सवेरा,
मैया एक तेरा साथ,
मेरा सिर पर हो हाथ,
मैया एक तेरा साथ,
मेरा सिर पर हो हाथ,
मेरा बेड़ा पार लगा जाना,
लगा जाना।
शेरावाली के दो नैन प्यारे–प्यारे,
तेरे मुकुट में चमके सितारे,
शेरावाली के दो नैन प्यारे–प्यारे,
तेरे मुकुट में चमके सितारे,
अब मुझे गगन से क्या लेना,
क्या लेना,
शेरावाली के दो नैन प्यारे–प्यारे।।
तेरा कंगना खनखन खनके,
तेरी मेंहदी से होता उजाला,
तेरा कंगना खनखन खनके,
तेरी मेंहदी से होता उजाला,
तेरी पायल छमछम छमके,
तेरे बिछुवे से होता सवेरा,
तेरे बिछुवे से होता सवेरा,
हम आए तेरे द्वार,
लाए सोलह सिंगार,
हम आए तेरे द्वार,
लाए सोलह सिंगार,
अब भक्ति का अलख जगा जाना,
जगा जाना।
शेरावाली के दो नैन प्यारे–प्यारे,
तेरे मुकुट में चमके सितारे,
शेरावाली के दो नैन प्यारे–प्यारे,
तेरे मुकुट में चमके सितारे,
अब मुझे गगन से क्या लेना,
क्या लेना,
शेरावाली के दो नैन प्यारे–प्यारे।।
Tags
Mata Bhajan