Beti Hun Toh Kya Bete Se Jyada Farz Nibhaungi/ बेटी हूं तो क्या बेटे से ज्यादा फर्ज निभाऊंगी।


माना कठिन डगर है मेरी, माना कठिन डगर है मेरी, 
पर मंजिल पा जाऊंगी,
बेटी हूं क्या बेटे से, ज्यादा फर्ज निभाऊंगी,
बेटी हूं क्या बेटे से, ज्यादा फर्ज निभाऊंगी,
माना कठिन डगर है मेरी, पर मंजिल पा जाऊंगी,
पर मंजिल पा जाऊंगी,
बेटी हूं क्या बेटे से, ज्यादा फर्ज निभाऊंगी,
बेटी हूं क्या बेटे से, ज्यादा फर्ज निभाऊंगी,
बेटी हूं क्या बेटे से, ज्यादा फर्ज निभाऊंगी।।

आये जो कभी समय बुरा तो याद मुझे तुम कर लेना,
आये जो कभी समय बुरा तो याद मुझे तुम कर लेना,
मत कमजोर समझना खुद को आंख ना आंसू भर लेना,
मत कमजोर समझना खुद को आंख ना आंसू भर लेना,
बनकर लाठी संग आपके, बनकर लाठी संग आपके,
खड़ी नजर मैं आऊंगी,
बेटी हूं क्या बेटे से, ज्यादा फर्ज निभाऊंगी,
बेटी हूं क्या बेटे से, ज्यादा फर्ज निभाऊंगी।।

मत मारो मुझे कोख में मम्मी, इस धरती पर आने दो,
मत मारो मुझे कोख में मम्मी, इस धरती पर आने दो,
मेरा मुझको हक दो पापा, कुछ करके दिखलाने दो,
मेरा मुझको हक दो पापा, कुछ करके दिखलाने दो,
पढ़ लिख करके तुम दोनों का,  
पढ़ लिख करके तुम दोनों का,
मैं सम्मान बढ़ाऊंगी,
बेटी हूं क्या बेटे से, ज्यादा फर्ज निभाऊंगी,
बेटी हूं क्या बेटे से, ज्यादा फर्ज निभाऊंगी।।

मुझे मार कर क्या तुम खुद को माफ कभी कर पाओगे,
मुझे मार कर क्या तुम खुद को माफ कभी कर पाओगे,
बिन बेटी के बेटे वालों बहू कहां से लाओगे,
बिन बेटी के बेटे वालों बहू कहां से लाओगे,
रिद्धि सिद्धि और सरस्वती, लक्ष्मी ,
रिद्धि सिद्धि और सरस्वती, लक्ष्मी ,
बनकर घर मैं आऊंगी,
बेटी हूं क्या बेटे से, ज्यादा फर्ज निभाऊंगी,
बेटी हूं क्या बेटे से, ज्यादा फर्ज निभाऊंगी।।

बहन ना होगी तिलक ना होगा किसके वीर कहाओगे,
बहन ना होगी तिलक ना होगा किसके वीर कहाओगे,
यो यो सिंह के दीवानों तुम लता कहां से लाओगे,
यो यो सिंह के दीवानों तुम लता कहां से लाओगे,
पोंछ ले आंसू नरसी अब मैं, पोंछ ले आंसू नरसी अब मैं,
और नहीं मर पाऊंगी,
बेटी हूं क्या बेटे से, ज्यादा फर्ज निभाऊंगी,
बेटी हूं क्या बेटे से, ज्यादा फर्ज निभाऊंगी,
माना कठिन डगर है मेरी, पर मंजिल पा जाऊंगी,
पर मंजिल पा जाऊंगी,
बेटी हूं क्या बेटे से, ज्यादा फर्ज निभाऊंगी,
बेटी हूं क्या बेटे से, ज्यादा फर्ज निभाऊंगी,
बेटी हूं क्या बेटे से, ज्यादा फर्ज निभाऊंगी।।


Post a Comment

Previous Post Next Post