सुन यशोदा मैया तेरा काला कन्हैया,
सुन यशोदा मैया तेरा काला कन्हैया,
मटकी फोड़ गया कलाई मोड़ गया,
मटकी फोड़ गया कलाई मोड़ गया,
सुन यशोदा मैया तेरा काला कन्हैया,
सुन यशोदा मैया तेरा काला कन्हैया,
मटकी फोड़ गया कलाई मोड़ गया,
मटकी फोड़ गया कलाई मोड़ गया।।
तरस खाता नहीं बाज आता नहीं,
इसे पकड़ो तो हाथों में आता नहीं,
इसे पकड़ो तो हाथों में आता नहीं,
तरस खाता नहीं बाज आता नहीं,
इसे पकड़ो तो हाथों में आता नहीं,
इसे पकड़ो तो हाथों में आता नहीं,
मटकी फोड़ गया कलाई मोड़ गया,
मटकी फोड़ गया कलाई मोड़ गया,
सुन यशोदा मैया तेरा काला कन्हैया,
सुन यशोदा मैया तेरा काला कन्हैया,
मटकी फोड़ गया कलाई मोड़ गया,
मटकी फोड़ गया कलाई मोड़ गया।।
माखन खाता है ये और लुटाता है ये,
चढ़के छींके पे मटकी गिराता है ये,
चढ़के छींके पे मटकी गिराता है ये,
माखन खाता है ये और लुटाता है ये,
चढ़के छींके पे मटकी गिराता है ये,
चढ़के छींके पे मटकी गिराता है ये,
तेरा ये लाल मैया करे बेहाल मैया,
तेरा ये लाल मैया करे बेहाल मैया,
मटकी फोड़ गया कलाई मोड़ गया,
मटकी फोड़ गया कलाई मोड़ गया,
सुन यशोदा मैया तेरा काला कन्हैया,
सुन यशोदा मैया तेरा काला कन्हैया,
मटकी फोड़ गया कलाई मोड़ गया,
मटकी फोड़ गया कलाई मोड़ गया।।
बड़ा नटखट है ये आया पनघट पे ये,
बड़ा नटखट है ये आया पनघट पे ये,
और सखियों के कपड़े चुराता है ये,
और सखियों के कपड़े चुराता है ये,
बड़ा ये ग्वाल मैया, घुंघराले बाल मैया,
बड़ा ये ग्वाल मैया, घुंघराले बाल मैया,
मटकी फोड़ गया कलाई मोड़ गया,
मटकी फोड़ गया कलाई मोड़ गया,
सुन यशोदा मैया तेरा काला कन्हैया,
सुन यशोदा मैया तेरा काला कन्हैया,
मटकी फोड़ गया कलाई मोड़ गया,
मटकी फोड़ गया कलाई मोड़ गया।।