Chathi hai shyam sundar ki/छठी है श्याम सुन्दर की बधाई हो, बधाई हो।


छठी है श्याम सुन्दर की बधाई हो, बधाई हो,
छठी है श्याम सुन्दर की बधाई हो, बधाई हो,
बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो,
छठी है श्याम सुन्दर की बधाई हो, बधाई हो,
छठी है श्याम सुन्दर की बधाई हो, बधाई हो।।

मुकुट सिर मोर पंखन के, गले में माला है सोहे,
मुकुट सिर मोर पंखन के, गले में माला है सोहे,
मुरलिया हाथ में सोहे, बधाई हो, बधाई हो,
मुरलिया हाथ में सोहे, बधाई हो, बधाई हो,
छठी है श्याम सुन्दर की बधाई हो, बधाई हो,
छठी है श्याम सुन्दर की बधाई हो, बधाई हो।।

ये सुन्दर चांद सा मुखड़ा, लगा है आंखों में कजरा,
ये सुन्दर चांद सा मुखड़ा, लगा है आंखों में कजरा,
तेरा धीरे से मुस्काना, तेरा धीरे से मुस्काना,
बधाई हो, बधाई हो, 
तेरा धीरे से मुस्काना, बधाई हो, बधाई हो, 
छठी है श्याम सुन्दर की बधाई हो, बधाई हो,
छठी है श्याम सुन्दर की बधाई हो, बधाई हो।।

ये मुखड़ा देखे जब मैया, वो दिल ही दिल में हर्षाए,
ये मुखड़ा देखे जब मैया, वो दिल ही दिल में हर्षाए,
लुटाए हीरे और मोती, लुटाए हीरे और मोती,
बधाई हो, बधाई हो,
लुटाए हीरे और मोती, बधाई हो, बधाई हो,
छठी है श्याम सुन्दर की बधाई हो, बधाई हो,
छठी है श्याम सुन्दर की बधाई हो, बधाई हो,
बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो,
छठी है श्याम सुन्दर की बधाई हो, बधाई हो,
छठी है श्याम सुन्दर की बधाई हो, बधाई हो।।



Post a Comment

Previous Post Next Post