शिव जी तेरे मन्दिर में आके,
मेरा मन पावन हो जाता है,
शिव जी तेरे मन्दिर में आके,
मेरा मन पावन हो जाता है,
मेरा मन पावन हो जाता है,
मेरा मन पावन हो जाता है,
तेरी भोली सूरत देखके शिव,
मेरा मन प्रसन्न हो जाता है,
तेरी भोली सूरत देखके शिव,
मेरा मन प्रसन्न हो जाता है,
शिव जी तेरे मन्दिर में आके,
मेरा मन पावन हो जाता है।।
यह जग सारा बेगाना है,
बस तुझे ही अपना माना है,
यह जग सारा बेगाना है,
बस तुझे ही अपना माना है,
मैं तेरी हूं तू मेरा है,
ये अपनेपन का नाता है,
ये अपनेपन का नाता है,
ये अपनेपन का नाता है,
शिव जी तेरे मन्दिर में आके,
मेरा मन पावन हो जाता है,
शिव जी तेरे मन्दिर में आके,
मेरा मन पावन हो जाता है।।
पग पग पर घना अंधेरा है,
मुझे लोभ मोह ने घेरा है,
पग पग पर घना अंधेरा है,
मुझे लोभ मोह ने घेरा है,
ऐसे में तेरा नाम भोले,
मुझे नई राह दिखलाता है,
ऐसे में तेरा नाम भोले,
मुझे नई राह दिखलाता है,
मुझे नई राह दिखलाता है,
मुझे नई राह दिखलाता है,
शिव जी तेरे मन्दिर में आके,
मेरा मन पावन हो जाता है,
शिव जी तेरे मन्दिर में आके,
मेरा मन पावन हो जाता है।।
तू अजर अमर अविनाशी है,
तू स्वामी घट घट वासी है,
तू अजर अमर अविनाशी है,
तू स्वामी घट घट वासी है,
मुझे तेरे सिवा इस दुनिया में,
कुछ और नजर नहीं आता है,
मुझे तेरे सिवा इस दुनिया में,
कुछ और नजर नहीं आता है,
कुछ और नजर नहीं आता है,
कुछ और नजर नहीं आता है,
शिव जी तेरे मन्दिर में आके,
मेरा मन पावन हो जाता है,
शिव जी तेरे मन्दिर में आके,
मेरा मन पावन हो जाता है।।
तेरी ध्वनि में तेरी मस्ती में,
मैं मगन रहूं तेरी भक्ति में,
तेरी ध्वनि में तेरी मस्ती में,
मैं मगन रहूं तेरी भक्ति में,
मैं खुद को धन्य समझती हूं,
जब अपने दर पे बुलाता है,
मैं खुद को धन्य समझती हूं,
जब अपने दर पे बुलाता है,
जब अपने दर पे बुलाता है,
जब अपने दर पे बुलाता है,
शिव जी तेरे मन्दिर में आके,
मेरा मन पावन हो जाता है,
शिव जी तेरे मन्दिर में आके,
मेरा मन पावन हो जाता है।।
तू भोला अंतर्यामी है,
तू तीन लोक का स्वामी है,
तू भोला अंतर्यामी है,
तू तीन लोक का स्वामी है,
तेरे सुमिरन से तेरे पूजन से,
मेरा जग रोशन हो जाता है,
तेरे सुमिरन से तेरे पूजन से,
मेरा जग रोशन हो जाता है,
मेरा जग रोशन हो जाता है,
मेरा जग रोशन हो जाता है,
शिव जी तेरे मन्दिर में आके,
मेरा मन पावन हो जाता है,
शिव जी तेरे मन्दिर में आके,
मेरा मन पावन हो जाता है,
तेरी भोली सूरत देखकर,
शिव मेरा मन प्रसन्न हो जाता है,
शिव जी तेरे मंदिर में आके,
मेरा मन पावन हो जाता है।।
Tags
Bhole Baba Bhajan