मुरली बाज रही मधुबन में,
गौरा मैं भी जाऊंगा,
मुरली बाज रही मधुबन में,
गौरा मैं भी जाऊंगा,
मैं भी जाऊंगा ओ गौरा,
मैं भी जाऊंगा,
मैं भी जाऊंगा ओ गौरा,
मैं भी जाऊंगा,
मुरली बाज रही मधुबन में,
गौरा मैं भी जाऊंगा,
मुरली बाज रही मधुबन में,
गौरा मैं भी जाऊंगा।।
वृंदावन में महारास की छाई,
अजब बहार,
वृंदावन में महारास की छाई,
अजब बहार,
मुरली सुनके मचले भोले,
मुरली सुनके मचले भोले,
अरे कर रहे हैं मनुहार,
मुरली बाज रही मधुबन में,
गौरा मैं भी जाऊंगा,
मुरली बाज रही मधुबन में,
गौरा मैं भी जाऊंगा।।
हे मेरे भोले भंडारी सुन लो,
मेरी बात,
हे मेरे भोले भंडारी सुन लो,
मेरी बात,
कोई मर्द ना जाए वहां पर,
कोई मर्द ना जाए वहां पर,
कैसे ले जाऊं साथ,
मुरली बाज रही मधुबन में,
गौरा मैं भी जाऊंगा,
मुरली बाज रही मधुबन में,
गौरा मैं भी जाऊंगा।।
लंहगा पहना, ओढ़ी चुनरिया,
घुंघटा लिया निकाल,
लंहगा पहना, ओढ़ी चुनरिया,
घुंघटा लिया निकाल,
पांव में पायल छम छम बाजे,
पांव में पायल छम छम बाजे,
चले मटकनी चाल,
मुरली बाज रही मधुबन में,
गौरा मैं भी जाऊंगा,
मुरली बाज रही मधुबन में,
गौरा मैं भी जाऊंगा।।
नाच रहे हैं कृष्ण और राधा,
गोपियों के साथ,
नाच रहे हैं कृष्ण और राधा,
गोपियों के साथ,
ऐसी मधुर बजाई मुरलिया,
ऐसी मधुर बजाई मुरलिया,
सुध बुध खोए भोलेनाथ,
मुरली बाज रही मधुबन में,
गौरा मैं भी जाऊंगा,
मुरली बाज रही मधुबन में,
गौरा मैं भी जाऊंगा।।
श्री कृष्ण जी जान गए हैं,
ये तो हैं भोलेनाथ,
श्री कृष्ण जी जान गए हैं,
ये तो हैं भोलेनाथ,
ऐसी मधुर बजाई मुरलिया,
ऐसी मधुर बजाई मुरलिया,
सुध खोए भोलेनाथ,
मुरली बाज रही मधुबन में,
गौरा मैं भी जाऊंगा,
मुरली बाज रही मधुबन में,
गौरा मैं भी जाऊंगा।।
खुल गई साड़ी, उड़ी चुनरिया,
खुल गए हैं सब बाल,
खुल गई साड़ी, उड़ी चुनरिया,
खुल गए हैं सब बाल,
हाथ जोड़ कृष्ण राधा बोले,
हाथ जोड़ कृष्ण राधा बोले,
जय हो भोलेनाथ,
मुरली बाज रही मधुबन में,
गौरा मैं भी जाऊंगा,
मुरली बाज रही मधुबन में,
गौरा मैं भी जाऊंगा,
मैं भी जाऊंगा ओ गौरा,
मैं भी जाऊंगा,
मैं भी जाऊंगा ओ गौरा,
मैं भी जाऊंगा,
मुरली बाज रही मधुबन में,
गौरा मैं भी जाऊंगा,
मुरली बाज रही मधुबन में,
गौरा मैं भी जाऊंगा।।
Tags
Bhole Baba Bhajan