Tumse laagi lagan le lo apni sharan bajrang Bala/Hanuman Bhajan Lyrics.

तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण बजरंग बाला।

तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण,
बजरंग प्यारा,
मेटो, मेटो जी संकट हमारा,
तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण,
बजरंग प्यारा,
मेटो, मेटो जी संकट हमारा,
निश दिन तुमको जपूं पर से नेह तजू,
ब्रह्मचर धारा,
तेरे चरणों में शीश हमारा,
निश दिन तुमको जपूं पर से नेह तजू,
ब्रह्मचर धारा,
तेरे चरणों में शीश हमारा,
तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण,
बजरंग प्यारा,
मेटो, मेटो जी संकट हमारा।।

राम और लक्ष्मण भी आये,
माता जानकी मंगल गावें,
राम और लक्ष्मण भी आये,
माता जानकी मंगल गावें,
अब तो दे दो चरण,
ले लो अपनी शरण, बजरंग प्यारा,
तेरे चरणों में शीश हमारा,
अब तो दे दो चरण,
ले लो अपनी शरण, बजरंग प्यारा,
तेरे चरणों में शीश हमारा,
तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण,
बजरंग प्यारा,
मेटो, मेटो जी संकट हमारा,
तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण,
बजरंग प्यारा।।


जग के दुःख की तो परवाह नहीं है,
स्वर्ग सुख की भी चाह नहीं है,
जग के दुःख की तो परवाह नहीं है,
स्वर्ग सुख की भी चाह नहीं है,
मेटो जन्म मरण, छूटे आवागमन,
बजरंग प्यारा,
तेरे चरणों में शीश हमारा,
मेटो जन्म मरण, छूटे आवागमन,
बजरंग प्यारा,
तेरे चरणों में शीश हमारा,
तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण,
बजरंग प्यारा,
मेटो, मेटो जी संकट हमारा,
तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण,
बजरंग प्यारा।।

अवधपुरी के तुम राजदुलारे,
माता अंजनी के सुत प्राण प्यारे,
अवधपुरी के तुम राजदुलारे,
माता अंजनी के सुत प्राण प्यारे,
जग से मुंह को मोड़ा,
सबसे नेह छोड़ा संयम धारा,
तेरे चरणों में शीश हमारा,
जग से मुंह को मोड़ा,
सबसे नेह छोड़ा संयम धारा,
तेरे चरणों में शीश हमारा,
तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण,
बजरंग प्यारा,
मेटो, मेटो जी संकट हमारा,
तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण,
बजरंग प्यारा।।

लाखों बार तुम्हे शीश नवाऊं,
रघुकुल नाथ तुम्हे कैसे पाऊं,
लाखों बार तुम्हे शीश नवाऊं,
रघुकुल नाथ तुम्हे कैसे पाऊं,
भक्त व्याकुल भया,
दर्शन बिन ये जिया लागे खारा,
तेरे चरणों में शीश हमारा,
भक्त व्याकुल भया,
दर्शन बिन ये जिया लागे खारा,
तेरे चरणों में शीश हमारा।।

तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण,
बजरंग प्यारा,
मेटो, मेटो जी संकट हमारा,
तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण,
बजरंग प्यारा,
मेटो, मेटो जी संकट हमारा,
निश दिन तुमको जपूं पर से नेहा तजू,
ब्रह्मचर धारा,
तेरे चरणों में शीश हमारा,
निश दिन तुमको जपूं पर से नेहा तजू,
ब्रह्मचर धारा,
तेरे चरणों में शीश हमारा,
तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण,
बजरंग प्यारा,
मेटो, मेटो जी संकट हमारा।।



Post a Comment

Previous Post Next Post