Kabhi veer banke mahaveer banke chale aana. Hanuman Bhajan Lyrics In Hindi.

कभी वीर बनके, महावीर बनके चले आना।

कभी वीर बनके महावीर बनके, 
चले आना, दरस मोहे दे जाना,
कभी वीर बनके महावीर बनके,
चले आना, दरस मोहे दे जाना,
तुम ऋषभ रूप में आना,
तुम अजित रूप में आना,
तुम ऋषभ रूप में आना,
तुम अजित रूप में आना,
संभवनाथ बनके, अभिनंदन बनके,
चले आना दरस मोहे दे जाना,
कभी वीर बनके महावीर बनके,

चले आना, दरस मोहे दे जाना।।
तुम चन्द्र रूप में आना,
तुम शीतल रूप में आना,
तुम चन्द्र रूप में आना,
तुम शीतल रूप में आना,
श्रेयंश नाथ बनके, वासुपुज्य बनके,
चले आना दरस मोहे दे जाना,
श्रेयंश नाथ बनके, वासुपुज्य बनके,
चले आना दरस मोहे दे जाना,
कभी वीर बनके महावीर बनके,
चले आना, दरस मोहे दे जाना।।

तुम विमल रूप में आना,
तुम अनंत रूप में आना,
तुम विमल रूप में आना,
तुम अनंत रूप में आना,
धर्मनाथ बनके, शांतिनाथ बनके,
चले आना दरस मोहे दे जाना,
धर्मनाथ बनके, शांतिनाथ बनके,
चले आना दरस मोहे दे जाना,
कभी वीर बनके महावीर बनके,
चले आना, दरस मोहे दे जाना।।

तुम कुंथु रूप में आना,
तुम अरह रूप में आना,
तुम कुंथु रूप में आना,
तुम अरह रूप में आना,
मल्लिनाथ बनके, मुनिशेवत बनके,
चले आना दरस मोहे दे जाना,
मल्लिनाथ बनके, मुनिशेवत बनके,
चले आना दरस मोहे दे जाना,
कभी वीर बनके महावीर बनके,
चले आना, दरस मोहे दे जाना।।

नमीनाथ रूप में आना,
निमीनाथ रूप में आना,
नमीनाथ रूप में आना,
निमीनाथ रूप में आना,
परशु नाथ बनके, वर्धमान बनके,
चले आना दरस मोहे दे जाना,
परशु नाथ बनके, वर्धमान बनके,
चले आना दरस मोहे दे जाना,
कभी वीर बनके महावीर बनके,
चले आना, दरस मोहे दे जाना,
कभी वीर बनके महावीर बनके,
चले आना, दरस मोहे दे जाना।।

Post a Comment

Previous Post Next Post