मैं सिमरू तुम्हे गणराज मेरे कीर्तन में विघ्न पड़े ना,
मेरे प्रभु नाम में विघ्न पड़े ना,
मैं सिमरू तुम्हे गणराज मेरे कीर्तन में विघ्न पड़े ना,
मेरे प्रभु नाम में विघ्न पड़े ना।।
पहले होवे तुम्हारी पूजा, तुम सम देव और नहीं दूजा,
पहले होवे तुम्हारी पूजा, तुम सम देव और नहीं दूजा,
तुम देवन के सरताज मेरे कीर्तन में विघ्न पड़े ना,
मेरे प्रभु नाम में विघ्न पड़े ना,
मैं सिमरू तुम्हे गणराज मेरे कीर्तन में विघ्न पड़े ना,
मेरे प्रभु नाम में विघ्न पड़े ना।।
शिव शंकर के लाल कहाये,
पार्वती के गोद बैठाये,
शिव शंकर के लाल कहाये,
पार्वती के गोद बैठाये,
तुम मूषक कर असवार मेरे कीर्तन में विघ्न पड़े ना,
मेरे प्रभु नाम में विघ्न पड़े ना,
मैं सिमरू तुम्हे गणराज मेरे कीर्तन में विघ्न पड़े ना,
मेरे प्रभु नाम में विघ्न पड़े ना।।
सब देवों के तुम हो स्वामी,
घट घट के प्रभु अंतर्यामी,
सब देवों के तुम हो स्वामी,
घट घट के प्रभु अंतर्यामी,
तुम विद्या के भण्डार मेरे कीर्तन में विघ्न पड़े ना,
मेरे प्रभु नाम में विघ्न पड़े ना,
मैं सिमरू तुम्हे गणराज मेरे कीर्तन में विघ्न पड़े ना,
मेरे प्रभु नाम में विघ्न पड़े ना।।
हम सब आये शरण तिहारी,
हम सब आये शरण तिहारी,
लाज राखियो प्रभु जी हमारी,
लाज राखियो प्रभु जी हमारी,
मेरी सभा में रखियो लाज मेरे कीर्तन में विघ्न पड़े ना,
मेरे प्रभु नाम में विघ्न पड़े ना,
मैं सिमरू तुम्हे गणराज मेरे कीर्तन में विघ्न पड़े ना,
मेरे प्रभु नाम में विघ्न पड़े ना।।
रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता,
रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता,
प्रथम तुम्हें हर कोई मनाता,
प्रथम तुम्हें हर कोई मनाता,
करो पूरन तुम सब काज मेरे कीर्तन में विघ्न पड़े ना,
मेरे प्रभु नाम में विघ्न पड़े ना,
मैं सिमरू तुम्हे गणराज मेरे कीर्तन में विघ्न पड़े ना,
मेरे प्रभु नाम में विघ्न पड़े ना,
मैं सिमरू तुम्हे गणराज मेरे कीर्तन में विघ्न पड़े ना,
मेरे प्रभु नाम में विघ्न पड़े ना।।
Tags
Ganpati Bhajan