Shiv Sut He Gauri Ke Nandan/शिव सुत हे गौरी के नन्दन। तर्ज –बार बार तोहे क्या समझाऊं।


शिव सुत हे गौरी के नन्दन....

शिव सुत हे गौरी के नन्दन नमन तुम्हे सतवार,

आवो पधारो देवा विनती है बारम्बार,

आवो पधारो देवा विनती है बारम्बार,

शिव सुत हे गौरी के नन्दन.....

शिव सुत हे गौरी के नन्दन नमन तुम्हे सतवार,

आवो पधारो देवा विनती है बारम्बार,

आवो पधारो देवा विनती है बारम्बार।।


प्रथम पूज्य गजवदन विनायक मेहर करो,

प्रथम पूज्य गजवदन विनायक मेहर करो,

एकदंत लम्बोदर तुम हे.......

एकदंत लम्बोदर तुम हे रिद्धि सिद्धि भरतार,

आवो पधारो देवा विनती है बारम्बार,

आवो पधारो देवा विनती है बारम्बार,

शिव सुत हे गौरी के नन्दन....

शिव सुत हे गौरी के नन्दन नमन तुम्हे सतवार,

आवो पधारो देवा विनती है बारम्बार,

आवो पधारो देवा विनती है बारम्बार।।


मोदक प्रिय मुद मंगल दाता आ जाओ,

मोदक प्रिय मुद मंगल दाता आ जाओ,

विघ्न हरण में शरण तुम्हारी.....

विघ्न हरण में शरण तुम्हारी दया करो दातार,

आवो पधारो देवा विनती है बारम्बार,

आवो पधारो देवा विनती है बारम्बार,

शिव सुत हे गौरी के नन्दन....

शिव सुत हे गौरी के नन्दन नमन तुम्हे सतवार,

आवो पधारो देवा विनती है बारम्बार,

आवो पधारो देवा विनती है बारम्बार।।


ध्रूमवर्ण हे विकट मेव मत देर करो,

ध्रूमवर्ण हे विकट मेव मत देर करो,

कृष्णपिंग गणपति तिमीर अग्यान हरो,

कृष्णपिंग गणपति तिमीर अग्यान हरो,

भक्त तुम्हारे तुम से प्रभु जी,

भक्त तुम्हारे तुम से प्रभु जी विनय करे हर बार,

आवो पधारो देवा विनती है बारम्बार,

आवो पधारो देवा विनती है बारम्बार,

शिव सुत हे गौरी के नन्दन....

शिव सुत हे गौरी के नन्दन नमन तुम्हे सतवार,

आवो पधारो देवा विनती है बारम्बार,

आवो पधारो देवा विनती है बारम्बार।।


Post a Comment

Previous Post Next Post