Ridhi Sidhi Ke Data Suno Ganpati/ रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति।



रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति,
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति,
आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,
आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति,
आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,
आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,
पहले सुमिरन करूं गणपति आपका,
पहले सुमिरन करूं गणपति आपका,
लव पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये,
लव पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये,
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति,
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति।।

सर झुकाता हूं चरणों में सुन लीजिये,
सर झुकाता हूं चरणों में सुन लीजिये,
आज बिगड़ी हमारी बना दीजिये,
आज बिगड़ी हमारी बना दीजिये,
ना तम्मन्ना है धन की ना सर ताज की,
ना तम्मन्ना है धन की ना सर ताज की,
तेरे चरणों की सेवा हमें चाहिये,
तेरे चरणों की सेवा हमें चाहिये,
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति,
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति।।

तेरी भक्ति का दिल में नशा चूर हो,
तेरी भक्ति का दिल में नशा चूर हो,
मेरी आंखों में बाबा तेरा नूर हो,
मेरी आंखों में बाबा तेरा नूर हो,
कंठ में शारदा मां हमेशा रहें,
कंठ में शारदा मां हमेशा रहें,
रिद्धि सिद्धि के वर ही हमें चाहिये,
रिद्धि सिद्धि के वर ही हमें चाहिये,
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति,
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति,
आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,
आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति।।

सारे देवों में गुणवान दाता हो तुम,
सारे देवों में गुणवान दाता हो तुम,
सारे वेदों में ज्ञानों के दाता हो तुम,
सारे वेदों में ज्ञानों के दाता हो तुम,
ज्ञान दे दो भजन गीत गाते रहें,
ज्ञान दे दो भजन गीत गाते रहें,
बस यही जिंदगानी हमें चाहिये,
बस यही जिंदगानी हमें चाहिये,
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति,
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति,
आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,
आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,
पहले सुमिरन करूं गणपति आपका,
पहले सुमिरन करूं गणपति आपका,
लव पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये,
लव पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये,
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति,
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति।।

Post a Comment

Previous Post Next Post