नंदलाला के प्यारे कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
नंदलाला के प्यारे कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
मात यशोदा के आंखों के तारे,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
मात यशोदा के आंखों के तारे,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
नंदलाला के प्यारे कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां।।
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
नंदलाला के प्यारे कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
मात यशोदा के आंखों के तारे,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
मात यशोदा के आंखों के तारे,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
नंदलाला के प्यारे कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां।।
अर्जुन का रथ हांकने वाले,
अर्जुन का रथ हांकने वाले,
गीता ज्ञान सुनावन वाले,
गीता ज्ञान सुनावन वाले,
आस बंधाने वाले कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
आस बंधाने वाले कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
नंदलाला के प्यारे कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां।।
अर्जुन का रथ हांकने वाले,
गीता ज्ञान सुनावन वाले,
गीता ज्ञान सुनावन वाले,
आस बंधाने वाले कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
आस बंधाने वाले कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
नंदलाला के प्यारे कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां।।
मुश्किल में थी द्रौपदी दुलारी,
मुश्किल में थी द्रौपदी दुलारी,
लाज बचाओ श्याम हमारी,
लाज बचाओ श्याम हमारी,
ओ चीर बढ़ाने वाले कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
ओ चीर बढ़ाने वाले कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
नंदलाला के प्यारे कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां।।
मुश्किल में थी द्रौपदी दुलारी,
लाज बचाओ श्याम हमारी,
लाज बचाओ श्याम हमारी,
ओ चीर बढ़ाने वाले कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
ओ चीर बढ़ाने वाले कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
नंदलाला के प्यारे कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां।।
ओ दुखियों को सुख देने वाले,
ओ दुखियों को सुख देने वाले,
सब भक्तों के हो रखवाले,
सब भक्तों के हो रखवाले,
हो राह दिखाने वाले कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
हो राह दिखाने वाले कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
नंदलाला के प्यारे कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां।।
ओ दुखियों को सुख देने वाले,
सब भक्तों के हो रखवाले,
सब भक्तों के हो रखवाले,
हो राह दिखाने वाले कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
हो राह दिखाने वाले कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
नंदलाला के प्यारे कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां।।
गज और ग्राघ लड़े जल भीतर,
गज और ग्राघ लड़े जल भीतर,
जौ भर सूंड रही जल ऊपर,
जौ भर सूंड रही जल ऊपर,
हो प्राण बचाने वाले कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
हो प्राण बचाने वाले कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
नंदलाला के प्यारे कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां।।
गज और ग्राघ लड़े जल भीतर,
जौ भर सूंड रही जल ऊपर,
जौ भर सूंड रही जल ऊपर,
हो प्राण बचाने वाले कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
हो प्राण बचाने वाले कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
नंदलाला के प्यारे कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां।।
नंदलाला के प्यारे कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
नंदलाला के प्यारे कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
मात यशोदा के आंखों के तारे,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
मात यशोदा के आंखों के तारे,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
नंदलाला के प्यारे कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां।।
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
नंदलाला के प्यारे कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
मात यशोदा के आंखों के तारे,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
मात यशोदा के आंखों के तारे,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां,
नंदलाला के प्यारे कन्हैया,
लाला तुम हो कहां, लाला तुम हो कहां।।
Tags
Krishna Bhajan