Mai Kashmir Nahi Jaungi Mujhe Jammu Utar Do/मैं कश्मीर नहीं जाऊंगी मुझे जम्मू उतार दो।


मैं कश्मीर नहीं जाऊंगी मुझे जम्मू उतारो,
मैं कश्मीर नहीं जाऊंगी मुझे जम्मू उतारो।।

पहला संदेशा मां वैष्णो का आया,
पहला संदेशा मां वैष्णो का आया,
कोई बहाना ना मैंने बनाया,
कोई बहाना ना मैंने बनाया,
वैष्णो मैया को चुनर ओढ़ाऊंगी,
मुझे कटरा उतार दो,
वैष्णो मैया को चुनर ओढ़ाऊंगी,
मुझे कटरा उतार दो,
मैं कश्मीर नहीं जाऊंगी मुझे जम्मू उतारो,
मैं कश्मीर नहीं जाऊंगी मुझे जम्मू उतारो।।

दूसरा संदेशा मां काली का आया,
दूसरा संदेशा मां काली का आया,
कोई बहाना ना मैंने बनाया,
कोई बहाना ना मैंने बनाया,
काली मैया को खप्पर चढ़ाऊंगी,
मुझे कलकत्ता उतार दो,
काली मैया को खप्पर चढ़ाऊंगी,
मुझे कलकत्ता उतार दो,
मैं कश्मीर नहीं जाऊंगी मुझे जम्मू उतारो,
मैं कश्मीर नहीं जाऊंगी मुझे जम्मू उतारो।।

तीसरा संदेशा मां शारदा काआया,
तीसरा संदेशा मां शारदा का आया,
कोई बहाना ना मैंने बनाया,
कोई बहाना ना मैंने बनाया,
शारदा मैया को छतर चढ़ाऊंगी,
मुझे मैहर उतार दो,
शारदा मैया को छतर चढ़ाऊंगी,
मुझे मैहर उतार दो,
मैं कश्मीर नहीं जाऊंगी मुझे जम्मू उतारो,
मैं कश्मीर नहीं जाऊंगी मुझे जम्मू उतारो।।

चौथा बुलावा मां शीतला का आया,
चौथा बुलावा मां शीतला का आया,
कोई बहाना ना मैंने बनाया,
कोई बहाना ना मैंने बनाया,
शीतला माता को भोग लगाऊंगी,
मुझे गुड़गांवा उतार दो,
शीतला माता को भोग लगाऊंगी,
मुझे गुड़गांवा उतार दो,
मैं कश्मीर नहीं जाऊंगी मुझे जम्मू उतारो,
मैं कश्मीर नहीं जाऊंगी मुझे जम्मू उतारो।।

पांचवां संदेशा मां अम्बे का आया,
पांचवां संदेशा मां अम्बे का आया,
कोई बहाना ना मैंने बनाया,
कोई बहाना ना मैंने बनाया,
अम्बे मैया को नारियल चढ़ाऊंगी,
मुझे गुजरात उतार दो,
अम्बे मैया को नारियल चढ़ाऊंगी,
मुझे गुजरात उतार दो,
मैं कश्मीर नहीं जाऊंगी मुझे जम्मू उतारो,
मैं कश्मीर नहीं जाऊंगी मुझे जम्मू उतारो।।


Post a Comment

Previous Post Next Post