Le Ke Vasudev Mathura Se Gokul Chale/ले के वसुदेव मथुरा से गोकुल चले।


ले के वसुदेव मथुरा से गोकुल चले,
ले के वसुदेव मथुरा से गोकुल चले,
मां की ममता खड़ी देखती रह गई,
ओ मां की ममता खड़ी देखती रह गई,
ले के वसुदेव मथुरा से गोकुल चले,
मां की ममता खड़ी देखती रह गई,
ओ मां की ममता खड़ी देखती रह गई।।

वो विवश कोई बस देवकी का ना था,
वो विवश कोई बस देवकी का ना था,
लाल जाते खड़ी देखती रह गई,
ओ लाल जाते खड़ी देखती रह गई,
ले के वसुदेव मथुरा से गोकुल चले,
ले के वसुदेव मथुरा से गोकुल चले,
मां की ममता खड़ी देखती रह गई,
ओ मां की ममता खड़ी देखती रह गई।।
हो के पूती कपूती बनी आज मैं,
दूध देहिया का अपने पिला ना सकी,
हो के पूती कपूती बनी आज मैं,
हो दूध देहिया का अपने पिला ना सकी,
कंस मारे सभी लाल मेरे यहां,
कंस मारे सभी लाल मेरे यहां,
मैं खड़ी आंख से देखती रह गई,
ओ मैं खड़ी आंख से देखती रह गई,
ले के वसुदेव मथुरा से गोकुल चले,
ले के वसुदेव मथुरा से गोकुल चले,
मां की ममता खड़ी देखती रह गई,
ओ मां की ममता खड़ी देखती रह गई।।

कब तलक दुःख उठाऊं बताओ प्रभु,
क्या मेरी जेल में बीतेगी जिंदगी,
कब तलक दुःख उठाऊं बताओ प्रभु,
क्या मेरी जेल में बीतेगी जिंदगी,
लाल मारे गए आंख के सामने,
लाल मारे गए आंख के सामने,
दुर्दशा मैं खड़ी देखती रह गई,
दुर्दशा मैं खड़ी देखती रह गई,
ले के वसुदेव मथुरा से गोकुल चले,
ले के वसुदेव मथुरा से गोकुल चले,
मां की ममता खड़ी देखती रह गई,
ओ मां की ममता खड़ी देखती रह गई।।

देवकी रोती गाती पछाड़ गिरी,
आ के वसुदेव लड़की को ला के दिया,
देवकी रोती गाती पछाड़ गिरी,
आ के वसुदेव लड़की को ला के दिया,
गोद में ले के हर्षित हुई देवकी,
गोद में ले के हर्षित हुई देवकी,
टूटकर आंसुओं की लड़ी बह गई,
टूटकर आंसुओं की लड़ी बह गई,
ले के वसुदेव मथुरा से गोकुल चले,
ले के वसुदेव मथुरा से गोकुल चले,
मां की ममता खड़ी देखती रह गई,
ओ मां की ममता खड़ी देखती रह गई।।

Post a Comment

Previous Post Next Post