Ganpati Bappa Aayeinge, Aayeinge Wo Aayeinge/ गणपति बप्पा आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे। तर्ज –धीरे धीरे बोल कोई सुन ना ले।


गणपति बप्पा आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गणपति बप्पा आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गौरा के लाला आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गौरा के लाला आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गणपति बप्पा आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गणपति बप्पा आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गौरा के लाला आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गौरा के लाला आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे।।

जब देने निमंत्रण जाना, पहले बप्पा को बुलाना,
जब देने निमंत्रण जाना, पहले बप्पा को बुलाना,
वो देख निमंत्रण आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
वो देख निमंत्रण आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गणपति बप्पा आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गणपति बप्पा आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गौरा के लाला आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गौरा के लाला आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे।।

फूलों से पालकी सजाना, उसमें बप्पा को बिठाना,
फूलों से पालकी सजाना, उसमें बप्पा को बिठाना,
वो ठाठ बाट से आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
वो ठाठ बाट से आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गणपति बप्पा आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गणपति बप्पा आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गौरा के लाला आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गौरा के लाला आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे।।

घर में दरबार लगाना, राहों में कलियां बिछाना,
घर में दरबार लगाना, राहों में कलियां बिछाना,
वो कलियों पे चलकर आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
वो कलियों पे चलकर आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गणपति बप्पा आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गणपति बप्पा आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गौरा के लाला आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गौरा के लाला आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे।।

आसन पर उन्हें बिठाना, चंदन का तिलक लगाना,
आसन पर उन्हें बिठाना, चंदन का तिलक लगाना,
वो बैठ बैठ मुस्कायेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
वो बैठ बैठ मुस्कायेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गणपति बप्पा आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गणपति बप्पा आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गौरा के लाला आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गौरा के लाला आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे।।

मोदक और लड्डू बनाना और प्रेम से भोग लगाना,
मोदक और लड्डू बनाना और प्रेम से भोग लगाना,
वो रुचि रुचि भोग को खायेंगे , आयेंगे वो आयेंगे,
वो रुचि रुचि भोग को खायेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गणपति बप्पा आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गणपति बप्पा आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गौरा के लाला आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गौरा के लाला आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे।।

10 दिन का त्यौहार है आया, बप्पा को खूब मनाया,
10 दिन का त्यौहार है आया, बप्पा को खूब मनाया,
वो अगले बरस फिर आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
वो अगले बरस फिर आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गणपति बप्पा आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गणपति बप्पा आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गौरा के लाला आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे,
गौरा के लाला आयेंगे, आयेंगे वो आयेंगे।। 



Post a Comment

Previous Post Next Post