Sawan Ki Sabko Badhai/सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आईं।


सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आईं,
सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आईं,
झूलन को आईं श्यामा झूलन को आईं,
झूलन को आईं श्यामा झूलन को आईं,
सखियों को संग में लाईं श्री राधा रानी झूलन को आईं,
सखियों को संग में लाईं श्री राधा रानी झूलन को आईं,
सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आईं,
सावन की सबको बधाई श्री श्यामा प्यारी झूलन को आईं।।

कान्हा जी झूलें संग राधा भी झूलें,
कान्हा जी झूलें संग राधा भी झूलें,
देख युगल छवि सावन भी झूलें,
देख युगल छवि सावन भी झूलें,
अम्बर घटा घिर आई श्री राधा रानी झूलन को आईं,
अम्बर घटा घिर आई श्री राधा रानी झूलन को आईं,
झूलन को आईं श्यामा झूलन को आईं,
झूलन को आईं श्यामा झूलन को आईं,
सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आईं,
सावन की सबको बधाई श्री श्यामा प्यारी झूलन को आईं।।

अमुवा की डाली की शोभा है न्यारी,
अमुवा की डाली की शोभा है न्यारी,
मस्ती में गीत गायें बृज की सब नारी,
मस्ती में गीत गायें बृज की सब नारी,
राधा ने चुनरी लहराई श्री राधा रानी झूलन को आईं,
राधा ने चुनरी लहराई श्री राधा रानी झूलन को आईं,
झूलन को आईं श्यामा झूलन को आईं,
झूलन को आईं श्यामा झूलन को आईं,
सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आईं,
सावन की सबको बधाई श्री श्यामा प्यारी झूलन को आईं।।

अम्बर भी झूम रहा धरती भी झूम रही,
अम्बर भी झूम रहा धरती भी झूम रही,
हरी भरी बगिया की कलियां भी झूम रहीं,
हरी भरी बगिया की कलियां भी झूम रहीं,
पवन चले पुरवाई श्री राधा रानी झूलन को आईं,
पवन चले पुरवाई श्री राधा रानी झूलन को आईं,
झूलन को आईं श्यामा झूलन को आईं,
झूलन को आईं श्यामा झूलन को आईं,
सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आईं,
सावन की सबको बधाई श्री श्यामा प्यारी झूलन को आईं,
झूलन को आईं श्यामा झूलन को आईं,
झूलन को आईं श्यामा झूलन को आईं,
सखियों को संग में लाईं श्री श्यामा प्यारी झूलन को आईं,
सखियों को संग में लाईं श्री श्यामा प्यारी झूलन को आईं,
सावन की सबको बधाई श्री राधा रानी झूलन को आईं,
सावन की सबको बधाई श्री श्यामा प्यारी झूलन को आईं,
सावन की सबको बधाई श्री श्यामा प्यारी झूलन को आईं।।

Post a Comment

Previous Post Next Post