Kahan Se Aaya Re Sherawali Ka Dola/ कहां से आया रे शेरावाली का डोला।


कहां से आया रे शेरावाली का डोला,
कहां से आया रे शेरावाली का डोला,
कौन लाया रे मेरी मईया का डोला,
कौन लाया रे मेरी मईया का डोला,
कहां से आया रे शेरावाली का डोला,
कौन लाया रे मेरी मईया का डोला।।

ब्रह्मलोक ब्रह्मा ने बनाया,
ब्रह्मलोक ब्रह्मा ने बनाया,
ब्राह्मणी लाईं रे मेरी मईया का डोला,
ब्राह्मणी लाईं रे मेरी मईया का डोला,
कहां से आया रे शेरावाली का डोला,
कहां से आया रे शेरावाली का डोला,
कौन लाया रे मेरी मईया का डोला,
कौन लाया रे मेरी मईया का डोला।।

बैकुंठ लोक श्री विष्णु ने बनाया,
बैकुंठ लोक श्री विष्णु ने बनाया,
ओ लक्ष्मी लाईं रे मेरी मईया का डोला,
ओ लक्ष्मी लाईं रे मेरी मईया का डोला,
कहां से आया रे शेरावाली का डोला,
कहां से आया रे शेरावाली का डोला,
कौन लाया रे मेरी मईया का डोला,
कौन लाया रे मेरी मईया का डोला।।

कैलाश पर्वत श्री भोले ने बनाया,
कैलाश पर्वत श्री भोले ने बनाया,
ओ गौरा लाईं रे मेरी मईया का डोला,
ओ गौरा लाईं रे मेरी मईया का डोला,
कहां से आया रे शेरावाली का डोला,
कहां से आया रे शेरावाली का डोला,
कौन लाया रे मेरी मईया का डोला,
कौन लाया रे मेरी मईया का डोला।।

अवधपुरी श्री राम ने बनाया,
अवधपुरी श्री राम ने बनाया,
ओ सीता लाईं रे मेरी मईया का डोला,
ओ सीता लाईं रे मेरी मईया का डोला,
कहां से आया रे शेरावाली का डोला,
कहां से आया रे शेरावाली का डोला,
कौन लाया रे मेरी मईया का डोला,
कौन लाया रे मेरी मईया का डोला।।

मथुरा नगरिया श्री कान्हा ने बनाया,
मथुरा नगरिया श्री कान्हा ने बनाया,
ओ राधा लाईं रे मेरी मईया का डोला,
ओ राधा लाईं रे मेरी मईया का डोला,
कहां से आया रे शेरावाली का डोला,
कहां से आया रे शेरावाली का डोला,
कौन लाया रे मेरी मईया का डोला,
कौन लाया रे मेरी मईया का डोला,
कहां से आया रे शेरावाली का डोला,
कौन लाया रे मेरी मईया का डोला।।

Post a Comment

Previous Post Next Post