Bhole Baba Puchen Chiraiya Se/भोले बाबा पूछें चिरैया से।


भोले बाबा पूछें चिरैया से, चिरैया से,
कहां गईं गौरा मढ़ैया से,
कहां गईं गौरा मढ़ैया से,
भोले बाबा पूछें चिरैया से, चिरैया से,
कहां गईं गौरा मढ़ैया से,
कहां गईं गौरा मढ़ैया से।।

ब्रह्मा जी से पूछें विष्णु जी से पूछें,
ब्रह्मा जी से पूछें विष्णु जी से पूछें,
पूछें लक्ष्मी मैया से, मैया से,
कहां गईं गौरा मढ़ैया से,
कहां गईं गौरा मढ़ैया से,
भोले बाबा पूछें चिरैया से, चिरैया से,
कहां गईं गौरा मढ़ैया से,
कहां गईं गौरा मढ़ैया से।।

राम जी से पूछें लक्ष्मण जी से पूछें,
राम जी से पूछें लक्ष्मण जी से पूछें,
पूछें सीता मैया से, मैया से,
कहां गईं गौरा मढ़ैया से,
कहां गईं गौरा मढ़ैया से,
भोले बाबा पूछें चिरैया से, चिरैया से,
कहां गईं गौरा मढ़ैया से,
कहां गईं गौरा मढ़ैया से।।

कान्हा जी से पूछें बलदाऊ जी से पूछें,
कान्हा जी से पूछें बलदाऊ जी से पूछें,
पूछें राधा मैया से, मैया से,
कहां गईं गौरा मढ़ैया से,
कहां गईं गौरा मढ़ैया से,
भोले बाबा पूछें चिरैया से, चिरैया से,
कहां गईं गौरा मढ़ैया से,
कहां गईं गौरा मढ़ैया से।।

कार्तिक जी से पूछें गणेश जी से पूछें,
कार्तिक जी से पूछें गणेश जी से पूछें,
पूछें नंदी भैया से, भैया से,
कहां गईं गौरा मढ़ैया से,
कहां गईं गौरा मढ़ैया से,
भोले बाबा पूछें चिरैया से, चिरैया से,
कहां गईं गौरा मढ़ैया से,
कहां गईं गौरा मढ़ैया से।।


Post a Comment

Previous Post Next Post