बड़े बन ठन के निकले कन्हैया,
बड़े बन ठन के निकले कन्हैया,
ये बताओ कहां जा रहे हो,
ये बताओ कहां जा रहे हो,
मेरे भक्तों ने मुझको बुलाया,
मेरे भक्तों ने मुझको बुलाया,
अपने भक्तों के घर जा रहा हूं,
अपने भक्तों के घर जा रहा हूं,
बड़े बन ठन के निकले कन्हैया,
बड़े बन ठन के निकले कन्हैया,
ये बताओ कहां जा रहे हो,
ये बताओ कहां जा रहे हो।।
तुम हाथों पे मेंहदी लगाये,
और अधरों पर मुरली सजाये,
तुम हाथों पे मेंहदी लगाये,
और अधरों पर मुरली सजाये,
हो अब मुरली बजाते कन्हैया,
हो अब मुरली बजाते कन्हैया,
ये बताओ कहां जा रहे हो,
ये बताओ कहां जा रहे हो,
बड़े बन ठन के निकले कन्हैया,
बड़े बन ठन के निकले कन्हैया,
ये बताओ कहां जा रहे हो,
ये बताओ कहां जा रहे हो।।
मेरे भक्तों ने भागवत कराया,
और भागवत में मुझको बुलाया,
मेरे भक्तों ने भागवत कराया,
और भागवत में मुझको बुलाया,
भागवत में सुनाई मेरी गाथा,
भागवत में सुनाई मेरी गाथा,
मैं दर्शन दिखाने चला हूं,
मैं दर्शन दिखाने चला हूं,
बड़े बन ठन के निकले कन्हैया,
बड़े बन ठन के निकले कन्हैया,
ये बताओ कहां जा रहे हो,
ये बताओ कहां जा रहे हो।।
तेरे पैरों में घुंघरू बंधाये,
और छन छन पायलिया बजाये,
तेरे पैरों में घुंघरू बंधाये,
और छन छन पायलिया बजाये,
हो तुम रास रचाने कन्हैया,
हो तुम रास रचाने कन्हैया,
ये बताओ कहां जा रहे हो,
ये बताओ कहां जा रहे हो,
बड़े बन ठन के निकले कन्हैया,
बड़े बन ठन के निकले कन्हैया,
ये बताओ कहां जा रहे हो,
ये बताओ कहां जा रहे हो।।
पीला पटका कमर में है बांधा,
और मोर मुकुट सिर पे साजा,
पीला पटका कमर में है बांधा,
और मोर मुकुट सिर पे साजा,
काली कमली को कांधे पे सजा के,
काली कमली को कांधे पे सजा के,
ये बताओ कहां जा रहे हो,
ये बताओ कहां जा रहे हो,
बड़े बन ठन के निकले कन्हैया,
बड़े बन ठन के निकले कन्हैया,
ये बताओ कहां जा रहे हो,
ये बताओ कहां जा रहे हो।।
मैंने घर में है कीर्तन कराया,
नाम ले लेके तुझको बुलाया,
मैंने घर में है कीर्तन कराया,
नाम ले लेके तुझको बुलाया,
अपने भक्तों के संग रास रचाने,
ओ अपने भक्तों के संग रास रचाने,
मेरी राधा वहां जा रहा हूं,
मेरी राधा वहां जा रहा हूं,
बड़े बन ठन के निकले कन्हैया,
बड़े बन ठन के निकले कन्हैया,
ये बताओ कहां जा रहे हो,
ये बताओ कहां जा रहे हो।।
Tags
Sri Krishna Bhajan