Banna Seeti Kyon Bajai /बन्ना सीटी क्यों बजाई।



बन्ना सीटी क्यों बजाई मैं तो आ रही थी,
बन्ना सीटी क्यों बजाई मैं तो आ रही थी,
बन्ना सीटी क्यों बजाई मैं तो आ रही थी,
बन्ना सीटी क्यों बजाई मैं तो आ रही थी।।

तेरी सीटी की आवाज मैंने किचन में सुनी,
तेरी सीटी की आवाज मैंने किचन में सुनी,
मैं तो तेरे लिए खस्ता बना रही थी,
मैं तो तेरे लिए डोसा बना रही थी,
बन्ना सीटी क्यों बजाई मैं तो आ रही थी,
बन्ना सीटी क्यों बजाई मैं तो आ रही थी।।

तेरी सीटी की आवाज मैंने बैठक में सुनी,
तेरी सीटी की आवाज मैंने बैठक में सुनी,
मैं तो तेरे लिए सोफे लगा रही थी,
मैं तो तेरे लिए सोफे लगा रही थी,
बन्ना सीटी क्यों बजाई मैं तो आ रही थी,
बन्ना सीटी क्यों बजाई मैं तो आ रही थी।।

तेरी सीटी की आवाज मैंने पार्लर में सुनी,
तेरी सीटी की आवाज मैंने पार्लर में सुनी,
मैं तो तेरे लिए मेकअप लगा रही थी,
मैं तो तेरे लिए मेकअप लगा रही थी,
बन्ना सीटी क्यों बजाई मैं तो आ रही थी,
बन्ना सीटी क्यों बजाई मैं तो आ रही थी।।

तेरी सीटी की आवाज मैंने कमरे में सुनी,
तेरी सीटी की आवाज मैंने कमरे में सुनी,
मैं तो तेरे लिए सपने सजा रही थी,
मैं तो तेरे लिए सपने सजा रही थी
बन्ना सीटी क्यों बजाई मैं तो आ रही थी,
बन्ना सीटी क्यों बजाई मैं तो आ रही थी।।

तेरी सीटी की आवाज मैंने बागों में सुनी,
तेरी सीटी की आवाज मैंने बागों में सुनी,
मैं तो तेरे लिए माला बना रही थी,
मैं तो तेरे लिए माला बना रही थी,
बन्ना सीटी क्यों बजाई मैं तो आ रही थी,
बन्ना सीटी क्यों बजाई मैं तो आ रही थी।।

तेरी सीटी की आवाज मैंने महलों में सुनी,
तेरी सीटी की आवाज मैंने महलों में सुनी,
मैं तो तेरे लिए सेज सजा रही थी,
मैं तो तेरे लिए सेज सजा रही थी,
बन्ना सीटी क्यों बजाई मैं तो आ रही थी,
बन्ना सीटी क्यों बजाई मैं तो आ रही थी।।

Post a Comment

Previous Post Next Post