तेरी मेरी लड़ाई मां तुझे आज मैं खूब लडूंगी।
तेरी मेरी लड़ाई मां तुझसे आज मैं खूब लडूंगी,
तेरी मेरी लड़ाई मां तुझसे आज मैं खूब लडूंगी,
तेरी चौखट पर आकर के मैंने दी है दुहाई,
तेरी चौखट पर आकर के मैंने दी है दुहाई,
तेरे द्वारे पर आकर के चीखी और चिल्लाई,
तेरे द्वारे पर आकर के चीखी और चिल्लाई,
पर तूने मेरी सुनी ना मां तुझसे आज मैं खूब लडूंगी,
पर तूने मेरी सुनी ना मां तुझसे आज मैं खूब लडूंगी,
तेरी मेरी लड़ाई मां तुझसे आज मैं खूब लडूंगी,
तेरी मेरी लड़ाई मां तुझसे आज मैं खूब लडूंगी।।
दुनिया वाले मुझे सताते तुझको नहीं क्या दिखता,
दुनिया वाले मुझे सताते तुझको नहीं क्या दिखता,
तेरा प्यार भी अब क्या मैया बाजारों में बिकता,
तेरा प्यार भी अब क्या मैया बाजारों में बिकता,
मेरी बिगड़ी बनाई ना तुझसे आज मैं खूब लडूंगी,
मेरी बिगड़ी बनाई ना तुझसे आज मैं खूब लडूंगी,
तेरी मेरी लड़ाई मां तुझसे आज मैं खूब लडूंगी,
तेरी मेरी लड़ाई मां तुझसे आज मैं खूब लडूंगी।।
मैं तेरी निर्धन हूं बेटी घर में नहीं मेरे रोटी,
मैं तेरी निर्धन हूं बेटी घर में नहीं मेरे रोटी,
बेटी तेरी सो ना पाए तू तो चैन से सोती,
बेटी तेरी सो ना पाए तू तो चैन से सोती,
तुझको सोने ना दूंगी मां तुझसे आज मैं खूब लडूंगी,
तुझको सोने ना दूंगी मां तुझसे आज मैं खूब लडूंगी,
तेरी मेरी लड़ाई मां तुझसे आज मैं खूब लडूंगी,
तेरी मेरी लड़ाई मां तुझसे आज मैं खूब लडूंगी।।
पैसे वाले भी मैया तेरे द्वारे पे आते,
पैसे वाले भी मैया तेरे द्वारे पे आते,
दोनों हाथों से अपने वह खोल खजाने लुटाते,
दोनों हाथों से अपने वह खोल खजाने लुटाते,
क्या तूने रिश्वत खाई मां तुझसे आज मैं खूब लडूंगी,
क्या तूने रिश्वत खाई मां तुझसे आज मैं खूब लडूंगी,
तेरी मेरी लड़ाई मां तुझसे आज मैं खूब लडूंगी,
तेरी मेरी लड़ाई मां तुझसे आज मैं खूब लडूंगी।।
जो भी खाली झोली लाया सब की झोली भरती,
जो भी खाली झोली लाया सब की झोली भरती,
मेरी झोली भरने में मां इतनी देर क्यों कर दी,
मेरी झोली भरने में मां इतनी देर क्यों कर दी,
मेरी झोली भरी ना मां तुझसे आज मैं खूब लडूंगी,
मेरी झोली भरी ना मां तुझसे आज मैं खूब लडूंगी,
तेरी मेरी लड़ाई मां तुझसे आज मैं खूब लडूंगी,
तेरी मेरी लड़ाई मां तुझसे आज मैं खूब लडूंगी।।
Tags
Mata Bhajan