किया गौरा ने सोलह श्रृंगार।
किया गौरा ने सोलह श्रृंगार,
किसी की नजर न लगे,
किया गौरा ने सोलह श्रृंगार,
किसी की नजर न लगे,
गौरा सज धज के हो गईं तैयार
किसी की नज़र ना लगे,
गौरा सज धज के हो गईं तैयार
किसी की नज़र ना लगे,
किया गौरा ने सोलह सिंगार
किसी की नज़र ना लगे,
किया गौरा ने सोलह सिंगार
किसी की नज़र ना लगे।।
चम्पा, चमेली का गजरा बनाया,
चम्पा, चमेली का गजरा बनाया,
फूल और कलियों से जूड़ा सजाया,
फूल और कलियों से जूड़ा सजाया,
जैसे बगिया में आयी बाहर,
किसी की नज़र ना लगे,
जैसे बगिया में आयी बाहर,
किसी की नज़र ना लगे,
किया गौरा ने सोलह सिंगार
किसी की नज़र ना लगे,
गौरा सज धज के हो गई तैयार
किसी की नज़र ना लगे।।
गोरे-गोरे गाल लाल,होंठ है गुलाबी,
गोरे-गोरे गाल लाल,होंठ है गुलाबी,
धुँधराले काले-काले बाल लाजवाबी,
धुँधराले काले-काले बाल लाजवाबी,
सुंदर नैनों में कज़रे की धार
किसी की नज़र ना लगे,
सुंदर नैनों में कज़रे की धार
किसी की नज़र ना लगे,
किया गौरा ने सोलह सिंगार
किसी की नज़र ना लगे
गौरा सज धज के हो गईं तैयार
किसी की नज़र ना लगे।।
झूम-झूम हाथों की मेहंदी दमके,
झूम-झूम हाथों की मेहंदी दमके,
बिंदिया, अंगूठी चम चमाचम चमके,
बिंदिया, अंगूठी चम चमाचम चमके,
चम चमचमाता है गौरा का हार
किसी की नज़र ना लगे,
चम चमचमाता है गौरा का हार
किसी की नज़र ना लगे,
किया गौरा ने सोलह सिंगार
किसी की नज़र ना लगे
गौरा सज धज के हो गईं तैयार
किसी की नज़र ना लगे।।
मंडप में आ गईं गौरा ख़ूब बन ठन के,
मंडप में आ गईं गौरा ख़ूब बन ठन के,
चूड़ियाँ और कंगना खनाखन खनके,
चूड़ियाँ और कंगना खनाखन खनके,
पायल करती है झन झंकार,
किसी की नज़र ना लगे,
पायल करती है झन झंकार,
किसी की नज़र ना लगे,
किया गौरा ने सोलह सिंगार
किसी की नज़र ना लगे,
गौरा सजधज के हो गईं तैयार,
किसी की नज़र ना लगे,
किया गौरा ने सोलह सिंगार
किसी की नज़र ना लगे,
गौरा सजधज के हो गईं तैयार,
किसी की नज़र ना लगे।।
Tags
Mata Bhajan