मेरे कर्म लिखा धोबी घाट लंगुरिया
मेरे कर्म लिखा धोबी घाट लंगुरिया,
धोबन, धोबन मत कहियो,
मेरे कर्म लिखा धोबी घाट लंगुरिया,
धोबन, धोबन मत कहियो,
मैं तो ससुर के धोए आई मलमल के,
मैं तो ससुर के धोए आई मलमल के,
सासुया के आई निचोड़ लंगुरिया,
धोबन, धोबन मत कहियो,
और सासुया के आई निचोड़ लंगुरिया,
धोबन, धोबन मत कहियो,
मेरे कर्म लिखा धोबी घाट लंगुरिया,
धोबन, धोबन मत कहियो,
मेरे कर्म लिखा धोबी घाट लंगुरिया,
धोबन, धोबन मत कहियो।।
मैं तो जेठ के धोए आई मलमल के,
मैं तो जेठ के धोए आई मलमल के,
जिठनी के आई निचोड़ लंगुरिया,
धोबन, धोबन मत कहियो,
और जिठनी के आई निचोड़ लंगुरिया,
धोबन, धोबन मत कहियो,
मेरे कर्म लिखा धोबी घाट लंगुरिया,
धोबन, धोबन मत कहियो,
मेरे कर्म लिखा धोबी घाट लंगुरिया,
धोबन, धोबन मत कहियो।।
मैं तो देवर के धोए आई मलमल के,
मैं तो देवर के धोए आई मलमल के,
देवरानी के आई निचोड़ लंगुरिया,
धोबन, धोबन मत कहियो,
देवरानी के आई निचोड़ लंगुरिया,
धोबन, धोबन मत कहियो,
मेरे कर्म लिखा धोबी घाट लंगुरिया,
धोबन, धोबन मत कहियो,
मेरे कर्म लिखा धोबी घाट लंगुरिया,
धोबन, धोबन मत कहियो।।
मैं तो नंदोइया के धोए आई मलमल के,
मैं तो नंदोइया के धोए आई मलमल के,
ननदी के आई निचोड़ लंगुरिया,
धोबन, धोबन मत कहियो,
और ननदी के आई निचोड़ लंगुरिया,
धोबन, धोबन मत कहियो,
मेरे कर्म लिखा धोबी घाट लंगुरिया,
धोबन, धोबन मत कहियो,
मेरे कर्म लिखा धोबी घाट लंगुरिया,
धोबन, धोबन मत कहियो।।
Tags
Languriya Geet