He Dukh bhanjan Maruti Nandan Sun Lo Meri Pukar Lyrics.

हे दुःख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार।

हे दुःख भंजन मारुति नंदन,
हे दुःख भंजन मारुति नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
हे दुःख भंजन मारुति नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार।।

अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता,
अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता,
दुखियों के तुम भाग्य विधाता,
दुखियों के तुम भाग्य विधाता,
सियाराम के काज संवारे,
सियाराम के काज संवारे,
मेरा कर उद्धार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
हे दुःख भंजन मारुति नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार।।


अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी,
अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी,
तुम पर रीझे अवधबिहारी,
तुम पर रीझे अवधबिहारी,
भक्ति भाव से ध्याऊं तोहे,
भक्ति भाव से ध्याऊं तोहे,
कर दुखों से पार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
हे दुःख भंजन मारुति नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार।।

जपूं निरंतर नाम तुम्हारा,
जपूं निरंतर नाम तुम्हारा,
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा,
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा,
राम भक्त मोहे शरण में लीजे,
राम भक्त मोहे शरण में लीजे,
भव सागर से तार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
हे दुःख भंजन मारुति नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार।।

हे दुःख भंजन मारुति नंदन,
हे दुःख भंजन मारुति नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार।।









Post a Comment

Previous Post Next Post