Mere Gurudev Ki Mujh Per Kripa Ek Baar Ho Jaye.

मेरे गुरुदेव की मुझपर कृपा एक बार हो जाए।

मेरे गुरुदेव की मुझपर कृपा एक बार हो जाए,
मेरे गुरुदेव की मुझपर कृपा एक बार हो जाए,
लगा लूं रज मैं चरणों की,
लगा लूं रज मैं चरणों की,
मेरा उद्धार हो जाए,
मेरे गुरुदेव की मुझपर कृपा एक बार हो जाए।।

मेरे हो तुम गुरुदेवा, लगाकर मन करूं सेवा,
मेरे हो तुम गुरुदेवा, लगाकर मन करूं सेवा,
जगा दो ज्ञान की ज्योति,
जगा दो ज्ञान की ज्योति,
चमन गुलजार हो जाए,
मेरे गुरुदेव की मुझपर कृपा एक बार हो जाए।।
दया के आप हो सागर, मेरी भर दो प्रभु गागर,
दया के आप हो सागर, मेरी भर दो प्रभु गागर,
बहा दो प्रेम की गंगा,
बहा दो प्रेम की गंगा,
कि बेड़ा पार हो जाए,
मेरे गुरुदेव की मुझपर कृपा एक बार हो जाए।।

फंसे हैं मोह–माया में, बिठा लो चरण छाया में,
फंसे हैं मोह–माया में, बिठा लो चरण छाया में,
शरण तेरी जो आ जाए,
शरण तेरी जो आ जाए,
कमल गुलजार हो जाए,
मेरे गुरुदेव की मुझपर कृपा एक बार हो जाए।।

मेरे गुरुदेव की मुझपर कृपा एक बार हो जाए,
मेरे गुरुदेव की मुझपर कृपा एक बार हो जाए,
लगा लूं रज मैं चरणों की,
लगा लूं रज मैं चरणों की,
मेरा उद्धार हो जाए,
मेरे गुरुदेव की मुझपर कृपा एक बार हो जाए।।
Maakonaman.com

Post a Comment

Previous Post Next Post