बन्नी तुझे मालूम नहीं:
बन्नी तुझे मालूम नही तुझे कैसे सजाया जाएगा,
बन्नी तुझे मालूम नहीं तुझे कैसे सजाया जाएगा,
नथनी भी पहनाई जायेगी, झुमका भी पहनाया जायेगा,
नथनी भी पहनाई जायेगी, झुमका भी पहनाया जायेगा,
और बिंदिया लाल लगाकर के माथे को सजाया जाएगा,
और बिंदिया लाल लगाकर के माथे को सजाया जाएगा,
बन्नी तुझे मालूम नही तुझे कैसे सजाया जाएगा,
बन्नी तुझे मालूम नहीं तुझे कैसे सजाया जाएगा।।
हरवा भी पहनाया जायेगा, कजरा भी लगाया जाएगा,
हरवा भी पहनाया जायेगा, कजरा भी लगाया जाएगा,
और सिन्दूर लाल लगाकर के मांग को सजाया जाएगा,
और सिन्दूर लाल लगाकर के मांग को सजाया जाएगा,
बन्नी तुझे मालूम नही तुझे कैसे सजाया जाएगा,
बन्नी तुझे मालूम नहीं तुझे कैसे सजाया जाएगा।।
चूड़ी भी पहनाई जायेगी, मुंदरी भी पहनाई जायेगी,
चूड़ी भी पहनाई जायेगी, मुंदरी भी पहनाई जायेगी,
और मेंहदी लाल लगाकर के हाथों को सजाया जाएगा,
और मेंहदी लाल लगाकर के हाथों को सजाया जाएगा,
बन्नी तुझे मालूम नही तुझे कैसे सजाया जाएगा,
बन्नी तुझे मालूम नहीं तुझे कैसे सजाया जाएगा।।
पायल भी पहनाई जायेगी, बिछुए भी पहनाए जाएंगे,
पायल भी पहनाई जायेगी, बिछुए भी पहनाए जाएंगे,
और महावार लाल लगाकर के पैरों को सजाया जाएगा,
और महावार लाल लगाकर के पैरों को सजाया जाएगा,
बन्नी तुझे मालूम नही तुझे कैसे सजाया जाएगा,
बन्नी तुझे मालूम नहीं तुझे कैसे सजाया जाएगा।।
लहंगा भी पहनाया जायेगा, तगड़ी भी पहनाई जायेगी,
लहंगा भी पहनाया जायेगा, तगड़ी भी पहनाई जायेगी,
और लाल चुनरिया ओढ़ाकर के तुझे दुल्हन बनाया जायेगा,
और लाल चुनरिया ओढ़ाकर के तुझे दुल्हन बनाया जायेगा,
बन्नी तुझे मालूम नही तुझे कैसे सजाया जाएगा,
बन्नी तुझे मालूम नहीं तुझे कैसे सजाया जाएगा।।
Tags
Banni Geet