मईया तेरे चरणों की रज धूल जो मिल जाए:
मईया तेरे चरणों की,
दाती तेरे चरणों की,
रज धूल जो मिल जाए,
मईया तेरे चरणों की,
दाती तेरे चरणों की,
रज धूल जो मिल जाए,
सच कहती हूं मईया,
सच कहती हूं मईया,
तकदीर संभल जाए,
मईया तेरे चरणों की,
दाती तेरे चरणों की।।
सुनते हैं तेरी करुणा,
हर रोज बरसती है,
सुनते हैं तेरी करुणा,
हर रोज बरसती है,
एक बूंद जो मिल जाए,
एक बूंद जो मिल जाए,
जीवन ही बदल जाए,
मईया तेरे चरणों की,
दाती तेरे चरणों की।।
ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे इसे समझाऊं,
ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे इसे समझाऊं,
जितना इसे समझाऊं,
जितना इसे समझाऊं,
उतना ही मचल जाए,
मईया तेरे चरणों की,
दाती तेरे चरणों की।।
नजरों से गिराना ना,
चाहे जो भी सजा देना,
नजरों से गिराना ना,
चाहे जो भी सजा देना,
नजरों से जो गिर जाए,
नजरों से जो गिर जाए,
मुश्किल है संभल पाए,
मईया तेरे चरणों की,
दाती तेरे चरणों की।।
मईया इस जीवन की,
बस एक तमन्ना है,
मईया इस जीवन की,
बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे,
तुम सामने हो मेरे,
दम हंस के निकल जाए,
मईया तेरे चरणों की,
दाती तेरे चरणों की,
रज धूल जो मिल जाए,
मईया तेरे चरणों की,
दाती तेरे चरणों की।
Follow our other website kathakahani
Tags
Mata Bhajan