लाली लाली चुनर मंगवाना–माता भजन
लाली लाली चुनर मंगवाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
लाली लाली चुनर मंगवाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
हो, लाली लाली चुनर मंगवाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
हो, लाली लाली चुनर मंगवाना,
मुझे मां के भवन है जाना।।
सीढ़ी चढ़ती गई, नाम जपती गई,
सीढ़ी चढ़ती गई, नाम जपती गई,
मां को टीका और बिंदिया चढ़ाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
मां को टीका और बिंदिया लगाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
मां को टीका और बिंदिया लगाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
लाली लाली चुनर मंगवाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
हो, लाली लाली चुनर मंगवाना,
मुझे मां के भवन है जाना।।
सीढ़ी चढ़ती गई, नाम जपती गई,
सीढ़ी चढ़ती गई, नाम जपती गई,
मां को नथनी और कुण्डल पहनाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
मां को नथनी और कुण्डल पहनाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
लाली लाली चुनर मंगवाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
हो, लाली लाली चुनर मंगवाना,
मुझे मां के भवन है जाना।।
सीढ़ी चढ़ती गई, नाम जपती गई,
सीढ़ी चढ़ती गई, नाम जपती गई,
मां को चूड़ियां और मेंहदी चढ़ाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
मां को चूड़ियां और मेंहदी चढ़ाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
लाली लाली चुनर मंगवाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
हो, लाली लाली चुनर मंगवाना,
मुझे मां के भवन है जाना।।
सीढ़ी चढ़ती गई, नाम जपती गई,
सीढ़ी चढ़ती गई, नाम जपती गई,
मां को पायल और बिछुआ पहनाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
मां को पायल और बिछुआ पहनाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
लाली लाली चुनर मंगवाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
हो, लाली लाली चुनर मंगवाना,
मुझे मां के भवन है जाना।।
सीढ़ी चढ़ती गई, नाम जपती गई,
सीढ़ी चढ़ती गई, नाम जपती गई,
मां को लहंगा और चुनरी पहनाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
मां को लहंगा और चुनरी पहनाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
लाली लाली चुनर मंगवाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
हो, लाली लाली चुनर मंगवाना,
मुझे मां के भवन है जाना।।
सीढ़ी चढ़ती गई, नाम जपती गई,
सीढ़ी चढ़ती गई, नाम जपती गई,
मां के चरणों में सर है झुकाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
मां के चरणों में सर है झुकाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
लाली लाली चुनर मंगवाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
हो, लाली लाली चुनर मंगवाना,
मुझे मां के भवन है जाना।।
सीढ़ी चढ़ती गई, नाम जपती गई,
सीढ़ी चढ़ती गई, नाम जपती गई,
मां को हलवा, चना है चढ़ाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
मां को हलवा, चना है चढ़ाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
लाली लाली चुनर मंगवाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
हो, लाली लाली चुनर मंगवाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
हो, लाली लाली चुनर मंगवाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
मुझे मां के भवन है जाना,
मुझे मां के भवन है जाना।।
Tags
Mata Bhajan