गौरी के नंदन की हम वन्दना करते हैं:
गौरी के नंदन की हम वन्दना करते हैं,
गौरी के नंदन की हम वन्दना करते हैं,
हम वन्दना करते हैं, हम पूजा करते हैं,
हम वन्दना करते हैं, हम पूजा करते हैं,
गौरी के नंदन की हम वन्दना करते हैं।।
वो धन्य है गौरी मां, जिसने तुझे जनम दिया,
वो धन्य है गौरी मां, जिसने तुझे जनम दिया,
भोले भण्डारी ने तुझको उपदेश दिया,
भोले भण्डारी की, भोले भण्डारी की,
हम वन्दना करते हैं,
हम वन्दना करते हैं, हम पूजा करते हैं,
गौरी के नंदन की हम वन्दना करते हैं।।
विघ्नों को हरता वो, दुखड़ों को सुनता वो,
विघ्नों को हरता वो, दुखड़ों को सुनता वो,
भक्तों के लिए भगवन क्षण में आ जाते हैं,
उस विघ्न विधाता की, उस विघ्न विधाता की,
हम पूजा करते हैं,
हम पूजा करते हैं, हम वन्दना करते हैं,
गौरी के नंदन की हम वन्दना करते हैं।।
शुभ कारज से पहले तेरा ध्यान जो धरते हैं,
शुभ कारज से पहले तेरा ध्यान जो धरते हैं,
आ जाए कोई संकट उसे पल में हरते हैं,
उस विघ्न विधाता की, उस विघ्न विधाता की,
हम पूजा करते हैं,
हम पूजा करते हैं, हम वन्दना करते हैं,
गौरी के नंदन की हम वन्दना करते हैं।।
Follow our other website kathakahani
Tags
Ganpati Bhajan