भर लो झोलियां सारे भर लो झोलियां :
भर लो झोलियां,
सारे भर लो झोलियां,
वो मां भंडारे बैठी खोल के,
भर लो झोलियां,
भर लो झोलियां,
मां भंडारे बैठी खोल के,
भर लो झोलियां,
सारे जय माता दी बोल के,
भर लो झोलियां,
सारे जय माता दी बोल के,
भर लो झोलियां,
मईया हो गई दयाल हैं,
भर लो झोलियां,
मां को सबका खयाल है,
भर लो झोलियां,
भर लो झोलियां,
सच्चे दरबार आ के,
भर लो झोलियां,
शीश चरणों में झुका के,
भर लो झोलियां,
मीठी भावना से कर के,
भर लो झोलियां,
दुआ नाम वाली भर के,
भर लो झोलियां,
भर लो झोलियां,
भर लो झोलियां,
भर लो झोलियां,
भर लो झोलियां,
सच्चे दरबार आ के,
भर लो झोलियां,
शीश चरणों में झुका के,
भर लो झोलियां,
विनती भावना से कर के,
भर लो झोलियां,
गंगा नाम वाली भर के,
भर लो झोलियां,
भर लो झोलियां,
भर लो झोलियां,
भर लो झोलियां,
भर लो झोलियां,
माँ अन्न धन देने वाली है,
भर लो झोलियाँ।
मां भक्तों की रखवाली है,
भर लो झोलियां,
सारे जय माता की बोल के
भर लो झोलियां
मां भंडारे बैठी खोल के,
भर लो झोलियां,
भर लो झोलियां।।
जो जन आके इसके द्वारे,
भर लो झोलियां,
सच्चे मन से इसे पुकारे,
भर लो झोलियां,
उसके होते वारे, न्यारे,
भर लो झोलियां,
सारे जय माता की बोल के
भर लो झोलियां ।
मां भंडारे बैठी खोल के,
भर लो झोलियां,
भर लो झोलियां।।
कहते है अंबर और जमीं,
भर लो झोलियां,
मेरे मां के जैसा कोई नही,
भर लो झोलियां,
भर लो झोलियां,
सारे भर लो झोलियां,
सारे जय माता की बोल के
भर लो झोलियां,
मां भंडारे बैठी खोल के,
भर लो झोलियां,
भर लो झोलियां।।
ये सोये भाग्य जगा देती,
भर लो झोलियाँ
साथो को वंस बना देती,
भर लो झोलियां,
भवरो में नाव चला देती,
भर लो झोलियां,
सारे जय माता की बोल के
भर लो झोलियां
मां भंडारे बैठी खोल के,
भर लो झोलियां,
भर लो झोलियां।।
सारी सृस्टि की ये पालक है मां,
भर लो झोलियां,
तीनो लोक की मालक है,
भर लो झोलियां,
सारे भर लो झोलियां,
सारे जय माता की बोल के,
भर लो झोलियां,
मां भंडारे बैठी खोल के,
भर लो झोलियां,
भर लो झोलियां।।
दाती हो गई दयाल है,
भर लो झोलियां,
मां को सबका ख्याल है
भर लो झोलियां,
भर लो झोलियां,
सारे भर लो झोलियां,
भर लो झोलियां,
सारे भर लो झोलियां,
सारे जय माता की बोल के,
भर लो झोलियां,
मां भंडारे बैठी खोल के,
भर लो झोलियां,
भर लो झोलियां।।
Tags
Mata Bhajan