Maiya Dil Mera Kho Gaya In Pahado Mein–Mata Bhajan Lyrics

Maiya Dil Mera Kho Gaya / मैया दिल मेरा खो गया।

मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में,
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में,
तेरे मन्दिर के सुन्दर नजारों में,
तेरे मन्दिर के सुन्दर नजारों में,
तेरी ममता की शीतल फुहारों में,
तेरी ममता की शीतल फुहारों में,
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में,
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में।।


ऊंचे पर्वत पे हैं मां ठिकाने तेरे,
ऊंचे पर्वत पे हैं मां ठिकाने तेरे,
आ ही जाते हैं मां दीवाने तेरे,
आ ही जाते हैं मां दीवाने तेरे,
राह कट जाती है....राह कट जाती है,
जय जय कारों में,
राह कट जाती है,
जय जय कारों में,
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में,
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में।।
तेरे चरणों में बहती, जो धारा है मां,

तेरे चरणों में बहती, जो धारा है मां,
लाखों पतितों को तूने ही, तारा है मां,
लाखों पतितों को तूने ही, तारा है मां,
कैसा जादू भरा तेरी,
धारों में,
कैसा जादू भरा तेरी,
धारों में,
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में,
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में।।

तेरे मन्दिर के सुन्दर नजारों में,
तेरे मन्दिर के सुन्दर नजारों में,
तेरी ममता की शीतल फुहारों में,
तेरी ममता की शीतल फुहारों में,
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में,
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में।।

कितनी प्यारी लगे हमको सूरत तेरी,
कितनी प्यारी लगे हमको सूरत तेरी,
हमने दिल में बसाई है मूरत तेरी,
हमने दिल में बसाई है मूरत तेरी,
तू भी गिन ले मुझे अपने प्यारों में,
तू भी गिन ले मुझे अपने प्यारों में,
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में,
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में।।

तेरे मन्दिर के सुन्दर नजारों में,
तेरे मन्दिर के सुन्दर नजारों में,
तेरी ममता की शीतल फुहारों में,
तेरी ममता की शीतल फुहारों में,
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में,
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में।।

तेरे द्वारे पे जो कोई आया है मां,
तेरे द्वारे पे जो कोई आया है मां,
झोली भर ली है और मुस्कुराया है मां,
झोली भर ली है और मुस्कुराया है मां,
है तेरा दर ये मैया,
हजारों में,
है तेरा दर ये मैया,
हजारों में।
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में,
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में।।

तेरी महिमा को सुनकर के आया हूं मां,
तेरी महिमा को सुनकर के आया हूं मां,
फूल श्रद्धा के चुनकर के लाया हूं मां,
फूल श्रद्धा के चुनकर के लाया हूं मां,
बांटती है मुरादें हजारों में,
बांटती है मुरादें हजारों में।
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में,
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में।।

तेरे मन्दिर के सुन्दर नजारों में,
तेरे मन्दिर के सुन्दर नजारों में,
तेरी ममता की शीतल फुहारों में,
तेरी ममता की शीतल फुहारों में,
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में,
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में।।

तेरी चौखट का मैं दीवाना बना,
तेरी चौखट का मैं दीवाना बना,
तेरी ज्योति का परवाना बना,
तेरी ज्योति का परवाना बना,
अब ना छोडूंगा,,,,,,,अब ना छोडूंगा,
मां तेरे द्वारे को।
अब ना छोडूंगा,
मां तेरे द्वारे को।
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में,
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में।।


तेरे मन्दिर के सुन्दर नजारों में,
तेरे मन्दिर के सुन्दर नजारों में,
तेरी ममता की शीतल फुहारों में,
तेरी ममता की शीतल फुहारों में,
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में,
मैया दिल मेरा खो गया,
इन पहाड़ों में।।



Post a Comment

Previous Post Next Post