Mata ke bhajan lyrics in hindi–Maiya teri sheron ki sawari.

मैया तेरी शेरों की सवारी

मैया तेरी शेरों की सवारी,
मैया तेरी शेरों की सवारी,
मैया मेरी ऊंचे पहाड़ों पे रहती,
मैया मेरी ऊंचे पहाड़ों पे रहती,
तभी तो कहलाती पहाड़ों वाली,
तभी तो कहलाती पहाड़ों वाली,
मैया तेरी शेरों की सवारी,
मैया तेरी शेरों की सवारी।।
मैया तेरे मंदिर में ज्योत जलती,
मैया तेरे मंदिर में ज्योत जलती,
तभी तो कहलाती जोतावाली,
तभी तो कहलाती जोतावाली,
मैया तेरी शेरों की सवारी,
मैया तेरी शेरों की सवारी।।

मैया मेरी शेर सवारी करती,
मैया मेरी शेर सवारी करती,
तभी तो कहलाती शेरों वाली,
तभी तो कहलाती शेरों वाली,
मैया तेरी शेरों की सवारी,
मैया तेरी शेरों की सवारी।।

मैया सब भक्तों पे मेहर करती,
मैया सब भक्तों पे मेहर करती,
तभी तो कहलाती मैहर वाली,
तभी तो कहलाती मैहर वाली,
मैया तेरी शेरों की सवारी,
मैया तेरी शेरों की सवारी।।

मैया सब भक्तों की चिन्ता हरती,
मैया सब भक्तों की चिन्ता हरती,
तभी तो कहलाती चिंतापूर्णी,
तभी तो कहलाती चिंतापूर्णी,
मैया तेरी शेरों की सवारी,
मैया तेरी शेरों की सवारी।।

मैया सब भक्तों को वर है देती,
मैया सब भक्तों को वर है देती,
तभी तो कहलाती मां वरदानी,
तभी तो कहलाती मां वरदानी,
मैया तेरी शेरों की सवारी,
मैया तेरी शेरों की सवारी।।

Follow our other website kathakahani

Post a Comment

Previous Post Next Post