जिस पथ पे मैया तेरे चरण पड़े।
जिस पथ पे मैया तेरे चरण पड़े,
जिस पथ पे मैया तेरे चरण पड़े,
माथे को झुकाने दे....
बेटी ना समझ कोई बात नहीं,
बेटी ना समझ कोई बात नहीं,
मां दर पे तो आने दे,
मां दर पे तो आने दे,
जिस पथ पे मैया तेरे चरण पड़े,
जिस पथ पे मैया तेरे चरण पड़े,
माथे को झुकाने दे....
बेटी ना समझ कोई बात नहीं,
बेटी ना समझ कोई बात नहीं,
मां दर पे तो आने दे,
मां दर पे तो आने दे।।
जीवन के सफर में मैया,
मुझे तेरी जरूरत होगी,
मां तेरी जरूरत होगी,
जीवन के सफर में मैया,
मुझे तेरी जरूरत होगी,
मां तेरी जरूरत होगी,
दिया कैसे जलेगा पथ में,
बाती की जरूरत होगी,
बाती की जरूरत होगी,
दिया कैसे जलेगा पथ में,
बाती की जरूरत होगी,
बाती की जरूरत होगी,
मैं बनूंगी मैया तेरे पथ का दिया,
मैं बनूंगी मैया तेरे पथ का दिया,
बाती तो जलाने दे,
बेटी ना समझ कोई बात नहीं,
बेटी ना समझ कोई बात नहीं,
मां दर पे तो आने दे,
मां दर पे तो आने दे,
जिस पथ पे मैया तेरे चरण पड़े,
जिस पथ पे मैया तेरे चरण पड़े,
माथे को झुकाने दे....
बेटी ना समझ कोई बात नहीं,
बेटी ना समझ कोई बात नहीं,
मां दर पे तो आने दे,
मां दर पे तो आने दे।।
जब थक जाऊंगी मेरी मैया,
बाहों का सहारा देना,
बाहों का सहारा देना,
जब थक जाऊंगी मेरी मैया,
बाहों का सहारा देना,
बाहों का सहारा देना,
मेरे सूने सूने जीवन में,
मां प्यार का रंग भर देना,
मां प्यार का रंग भर देना,
मेरे सूने सूने जीवन में,
मां प्यार का रंग भर देना,
मां प्यार का रंग भर देना,
अपने आंचल में मैया ले हमको छुपा,
अपने आंचल में मैया ले हमको छुपा,
ममता का सहारा दे,
बेटी ना समझ कोई बात नहीं,
बेटी ना समझ कोई बात नहीं,
मां दर पे तो आने दे,
मां दर पे तो आने दे,
जिस पथ पे मैया तेरे चरण पड़े,
जिस पथ पे मैया तेरे चरण पड़े,
माथे को झुकाने दे....
बेटी ना समझ कोई बात नहीं,
बेटी ना समझ कोई बात नहीं,
मां दर पे तो आने दे,
मां दर पे तो आने दे।।
दुनिया की भीड़ से मैया,
तुम हमको बचाके रखना,
मां हमको बचाके रखना,
दुनिया की भीड़ से मैया,
तुम हमको बचाके रखना,
मां हमको बचाके रखना,
तू है मैया मेरी मैं हूं बेटी तेरी,
तू है मैया मेरी मैं हूं बेटी तेरी,
रिश्ता तो निभाने दे,
बेटी ना समझ कोई बात नहीं,
बेटी ना समझ कोई बात नहीं,
मां दर पे तो आने दे,
मां दर पे तो आने दे,
जिस पथ पे मैया तेरे चरण पड़े,
जिस पथ पे मैया तेरे चरण पड़े,
माथे को झुकाने दे....
बेटी ना समझ कोई बात नहीं,
बेटी ना समझ कोई बात नहीं,
मां दर पे तो आने दे,
मां दर पे तो आने दे।।
Tags
Mata Bhajan